वीवो प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 में शनिवार को यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया 37वां मैच आखिर तक बेहद रोमांचक रहा, जिसमें हरियाणा ने यूपी को 36-29 से मात दी। मैच समाप्त होने से तीन मिनट पहले तक दोनों टीमें बराबरी पर चल रही थीं, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने आखिरी मिनटों में शानदार पलटी मारते हुए जीत हासिल की।
हरियाणा ने अंतिम एक मिनट के खेल में यूपी को ऑल आउट कर बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में खेले गए अपने दूसरे इंटरजोन मैच में जीत पक्की की। इस मैच में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना यूपी का समर्थन करने पहुंचे थे। हरियाणा का पहला इंटरजोन मैच ड्रॉ रहा था, जबकि यूपी को अपने दूसरे इंटरजोन मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अपने नए खिलाड़ी सागर कृष्णा, दमदार रेडर ऋषांक देवाडिगा और महेश गोड के दम पर यूपी योद्धा ने पहले हाफ में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 15-13 से बढ़त ले ली थी। हरियाणा के लिए वजीर सिंह ने और यूपी के लिए कप्तान नितिन तोमर ने खाता खोला और 6-6 तक दोनों टीमें बराबरी की टक्कर की लग रही थीं।
इस स्कोर से यूपी ने अपनी बढ़त बनानी शुरू की और अच्छे डिफेंस के दम पर हरियाणा के रेडरों की रेड को नाकाम करते हुए और अपनी रेडिंग को सफल बनाकर पहले हाफ में बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखा गया। हालांकि, इसके बाद यूपी ने खेल पर अपना दबदबा बनाया और हरियाणा के खिलाफ 21-17 से बढ़त ली। इस मैच में रेफरियों के फैसले और हरियाणा के खिलाड़ियों के बीच अंकों को लेकर काफी बहस होते भी देखी गई।
हरियाणा किसी तरह अपने मजबूत डिफेंस का दम दिखाकर यूपी की रेड को नाकाम करते हुए अंकों के अंतर को पाटने की कोशिश कर रही थी। वजीर सिंह ने हरियाणा के लिए दो अंक लेकर और इसके बाद टीम ने अपने अच्छे डिफेंस से यूपी को ऑल आउट कर मैच में स्कोर के अंतर को पाटने में सफलता हासिल की और स्कोर 24-25 कर लिया। अंतिम बचे सात मिनट में यूपी ने हरियाणा के खिलाफ एक बार फिर 28-25 से बढ़त ली। विकास खंडोला ने अगले ही पल एक के बाद एक दो रेड मारते हुए हरियाणा स्कोर 28-29 कर दिया। इसके बाद यूपी के लिए रेड मारने आए ऋषांक को आउट कर हरियाणा ने स्कोर 29-29 से बराबर कर लिया।
मैच की समाप्ति के लिए बचे अंतिम चार मिनट में हरियाणा और यूपी दोनों बराबरी पर थीं। ऐसे में दोनों में किसी भी टीम के जीतना संभव ही नजर आ रहा था। अंतिम एक मिनट में हरियाणा ने यूपी पर एक अंक की बढ़त लेते हुए स्कोर 30-29 कर लिया था और इसके बाद रेड मारने आए यूपी के कप्तान नितिन को बाहर कर स्कोर 31-29 कर लिया। सबसे रोमांचक बात यह रही कि इस अंतिम एक मिनट में हरियाणा ने यूपी को ऑल आउट भी किया और 36-29 से रोमांचक जीत हासिल की।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, UP Yodha vs Haryana Steelers Match :
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”322″]
10: 20 PM : विकास कंडोला ने रेड में 2 अंक लिए। अगली रेड में यूपी ऑलआउट। यूपी 34, यूपी 29
10:17 PM : हरियाणा ने लीड को और मजबूत किया। टीम के पास 2 अंक की लीड। यूपी 29, हरियाणा 31
10:15 PM : हरियाणा के जीवा ने रेड में एक अंक जुटाया। हरियाणा काफी देर बार लीड में। यूपी 29, हरियाणा 30
10:13 PM : स्कोर 29-29 की बराबरी पर।
10:11 PM : मुकाबला खत्म होने में साढ़े तीन मिनट बाकी। यूपी 29, हरियाणा 28
10:08 PM : मैच बेहद कांटे की टक्कर का चलता हुआ। वजीर सिंह रेड में आउट। यूपी 28, हरियाणा 25
10:06 PM : मुकाबले के 33वें मिनट तक यूपी ने बढ़त बनाए रखी है। हरियाणा 24, यूपी 27
10:04 PM : हरियाणा के सुरेंद्र नाडा ने सीजन का लगातार पांचवां हाई फाइव लगाया। यूपी 25, हरियाणा 24
10:02 PM : यूपी योद्धा ऑलआउट। हरियाणा 23, यूपी 25
10:02 PM : वजीर ने 2 प्वाइंट रेड की। यूपी 24, हरियाणा 20
10:01 PM : मेजबान यूपी के कप्तान नितिन तोमर ने 2 रेड और 2 टैकल अंक टीम को दिलाए।
9:59 PM : यूपी योद्धा ने पिछले पांच मिनट में तीसरा सुपर टैकल किया। यूपी 23, हरियाणा 27
9:58 PM : यूपी योद्धा की चार अंक की लीड बनी हुई है। हरियाणा 17, यूपी 21
9:54 PM : यूपी काफी वक्त से ऑलआउट टाल रही है। हरियाणा (16) मुकाबले में 3 अंक से पिछड़ती हुई।
9:51 PM : यूपी (17) ने मुकाबले में 3 अंक की बढ़त कायम हुई। यूपी ऑलआउट के करीब।
9:47 PM : दूसरा हाफ शुरू। सुरेंद्र सिंह को कोर्ट में बुलाया गया। ये खिलाड़ी इस सीजन 14 अंक ले चुका है।
9:43 PM : यूपी में रिशांक देवाडिगा और सागर कृष्णा मुकाबले में सबसे अधिक 5-5 अंक बना चुके हैं।
9:40 PM : पहले हाफ तक हरियाणा 13, यूपी 15
9:38 PM : रिशांक देवडिगा रेड में आउट। हरियाणा 11, यूपी 13
9:36 PM : पहला हाफ खत्म होने में 4 मिनट बाकी। यूपी 13, हरियाणा 9
9:33 PM : यूपी ने पासा पलटने हुए 10-8 की लीड बनाई।
9:31 PM : मैच काफी धीमा चलता हुआ। हरियाणा के पास 2 अंक की लीड। यूपी 6, हरियाणा 8
9:28 PM : मैच फिर से 5-5 की बराबरी पर।
9:26 PM : यूपी योद्धा ने फिर से बढ़त बनाई। हरियाणा 4, यूपी 5
9:25 PM : दोनों टीमों के बीच मुकाबला 4-4 की बराबरी पर।
9:23 PM : हरियाणा के नीरज कुमार ने सुपर टैकल किया। यूपी के पास 1 अंक की लीड। हरियाणा 3, यूपी 4
9:21 PM : यूपी योद्धा ने बढ़त बनाई। टीम ने तेजी से 2 अंक जुटाए।
9:20 PM : मुकाबले का पहला प्वाइंट हरियाणा के वजीर सिंह ने रेड में हासिल किया।
9:19 PM : यूपी योद्धा ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
9:10 PM : यूपी योद्धा :
रेडर- अजवेंद्र सिंह, गुलवीर सिंह, महेश गोंड, नितिन तोमर, रिशांक देवडिगा, सुलेमान कबीर, सुरेंद्र सिंह
डिफेंडर – गुरविंदर सिंह, हादी तजीक, जीवा कुमार, नितेश कुमार, रोहित कुमार जूनियर, सनोज कुमार, संतोष बीएस
ऑलराउंडर- पंकज राजेश नरवाल, सुनील
9:00 PM : हरियाणा स्टीलर :
रेडर – खोम्सन थोंग्खाम, दीपक कुमार, सुरजीत सिंह, प्रशांत के राय, दीपक दहिया, वजीर सिंह, विकास खंदोला, आशीष छोकर
डिफेंडर – मोहित छिल्लर, नीरज कुमार, विकास, सुरेंदर नाडा, महेंद्र सिंह ढाका, जीवा गोपाल, राकेश एस कुमार
ऑलराउंडर – डेविड मोसंबयी, मयूर शिवतारकर, दीपक राठी, प्रमोद नरवाल।
