अपने दूसरे घर में जीत के साथ आगाज करने वाली बेंगलुरू की टीम घरेलू चरण का अंत जीत के साथ नहीं कर सकी। उसने यहां पहले मैच में तमिल थलाइवाज को 32-31 से हराया था लेकिन अंतिम मैच में वह गुरुवार को थलाइवाज से ही हार गई। थलाइवाज ने मानकापुर स्टेडियम में गुरुवार को हुए मैच में बेंगलुरू को 24-29 से हरा कर लीग में अपनी पहली जीत हासिल की। बेंगलुरू के कप्तान रोहित कुमार ने जरूर सुपर 10 मारते हुए 12 अंक जुटाए लेकिन उनके अलावा पूरी टीम विफल रही। थलाइवाज के लिए के. प्रपंजन ने छह अंक लिए। उसके कप्तान अजय ठाकुर मैट पर ज्यादा देर नहीं रहे और उनकी जगह कोच ने अतिरिक्त खिलाड़ी उतारा।

पहला अंक लेने के बाद थलाइवाज की टीम 2-0 से आगे थी। अजय कुमार ने फिर बेंगलुरू का खाता खोला और फिर कप्तान रोहित ने सफल रेड मारते हुए दो अंक लेकर अपनी टीम को 3-2 की बढ़त दिला दी।

कुछ देर तक आगे निकलने और बराबरी का खेल चलता रहा। कभी कोई टीम आगे होती तो कभी दूसरी। स्कोर 6-6 से बराबर था। फिर थलाइवाज की टीम ने बढ़त ली और उसे कायम रखते हुए हाफ टाइम में 12-8 की बढ़त के साथ गई। पिछड़ने के अलावा मेजबान टीम के लिए बुरी बात यह थी कि उसके दो मुख्य खिलाड़ी रोहित और अजय मैट से बाहर थे। दूसरे हाफ में आते ही उस पर ऑल आउट का खतरा था जिसे थलाइवाज ने हासिल किया और 16-9 की बढ़त ले ली।

यहां से फिर बेंगलुरू ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच में वापसी की कोशिश की। धीरे-धीरे अंक लेकर वह 16-20 पर आ गई थी और तभी उसने थलाइवाज को 31वें मिनट में ऑल आउट कर स्कोर 19-21 किया। यहां से बेंगलुरू लगातार अंकों के अंतर को कम करने और बराबरी की कोशिश में थी, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी वह मामूली अंतर से चूक गई और अपने दूसरे घर में उसे तीसरी हार मिली। नागपुर में बेंगलुरू ने कुल छह मैच खेले जिसमें से उसे दो जीत और तीन हार मिली जबिक उसका एक मैच ड्रॉ रहा।

यहां पढ़ें Pro Kabaddi Season 5 2017, Bengaluru Bulls vs Tamil Thalaivas Match :

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”307″]

10:23 PM : तमिल थलाइवाज ने 5 प्वाइंट से पहली जीत दर्ज की।

10:19 PM : बेंगलुरु के रोहित कुमार ने मैच 12वां प्वाइंट हासिल किया। तमिल 26, बेंगलुरु 25

10:14 PM : के. प्रापंजन आउट। बेंगलुरु (23) मैच में महज 2 अंक से पीछे।

10:11 PM : प्रीतम छिल्लर के बजाय लंबे कद के हरीश बेंगलुरु की ओर से रिप्लेस किए गए। तमिल 24, बेंगलुरु 20

10:08 PM : बेंगलुरु बुल्स के पास इस सीजन की चौथी जीत हासिल करने का मौका है। ये टीम मैच में सिर्फ 3 प्वाइंट्स से पीछे है। के. प्रापंजन ने 17 रेड में 6 खिलाड़ी आउट किए।

10:04 PM : मैच खत्म होने में साढ़े 6 मिनट बाकी। तमिल के पास 3 प्वाइंट्स की लीड।

10:01 PM : रवींद्र पहल ने तमिल के आखिरी खिलाड़ी को आउट किया। यहां से तमिल (21) के पास महज 2 अंक की लीड रह गई है।

9:59 PM : 30वें मिनट तक तमिल के पास 5 अंक की लीड। इसी बीच रोहित ने अमित हुड्डा को आउट किया।

9:56 PM : डोंग ज्योन ली के बजाय एके नरवाल को तमिल ने रिप्लेस किया।

9:54 PM : बेंगलुरु को बोनस प्वाइंट मिला। इसके साथ ही टीम के 11 अंक। यहां से तमिल (19) के पास 8 अंक की लीड।

9:51 PM : बेंगलुरु मैच में अंक जुटाने के लिए छटपटाती दिख रही है। वहीं तमिल के पास 9 अंक की लीड।

9:49 PM : मुकाबला खत्म होने में 16 मिनट का समय बाकी।

9:46 PM : तमिल थलाइवाज (16) ने 7 प्वाइंट्स की लीड बना ली है।

9:43 PM : प्रापंजन ने एक और रेड अंक हासिल किया। बेंगलुरु बुल्स ऑलआउट।

9:39 PM : पहला राउंड खत्म। बेंगलुरु (8) मैच में 4 प्वाइंट्स से पिछड़ती हुई।

9:36 PM : पहला राउंड खत्म होने में 2 मिनट का समय बाकी। डू ऑर डाई रेड में तमिल के प्रापंजन आए और 1 प्वाइंट लेकर टीम को 2 अंक की लीड दिलाई।

9:33 PM : बेंगलुरु बुल्स ने तेजी से अंक जुटाने शुरू किए। तमिल के पास 2 खिलाड़ी शेष। तभी टीम ने सुपर टैकल कर 1 अंक की लीड ली। बेंगलुरु 8, तमिल 9

यहां पढ़ें Pro Kabaddi Season 5 2017, Puneri Paltan vs Jaipur Pink Panthers Match 

9:31 PM : मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर चल रहा है। दोनों टीमों के बीच मामला लगातार बराबरी पर आता हुआ। फिलहाल बेंगलुरु (7) के पास 1 अंक की लीड।

9:27 PM : रविंद्र पहल ने तमिल के खिलाड़ी को टैकल किया। ये बेंगलुरु का पहला टैकल प्वाइंट है। दोनों टीमें 4-4 अंक पर।

9:25 PM : बेंगलुरु-तमिल के बीच मैच 3-3 अंक से मैच बराबरी पर चल रहा है।

9:23 PM : मैच के पांच मिनट खत्म हो चुके हैं। तमिल (2) के पास एक अंक की लीड।

9:20 PM : तीसरे मिनट में बेंगलुरु ने भी एक अंक जुटाकर मैच बराबरी पर किया।

9:17 PM : टॉस को दो बार किया गया। मैच का पहला प्वाइंट तमिल ने लिया।

9:10 PM : बेंगलुरु बुल्स :

रेडर – अजय कुमार, गुरविंदर सिंह, हरीक नाइक, रोहित, रोहित कुमार, सिनोथरन कनेशाराजाह, सुमित सिंह

डिफेंडर – कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, प्रदीप नरवाल, रविंदर पहल, सचिन कुमार

ऑलराउंडर – अमित, अंकित सांगवान, संजय श्रीनाथ, आशीष कुमार

9:00 PM : तमिल थलाइवा :

रेडर – भवानी राजपूत, डोंग ज्योन ली, के. प्रांपजन, एम थिवाकरण, सारंग अरुण देशमुख, सोमबीर, विनीत शर्मा, वालिद अल हसन

डिफेंडर – अमित हुड्डा, अनिल कुमार, अनिल कुमार, सी अरुण, दर्शन जे, मुगीलन, राजेश, संकेत चवन, टी प्रभाकरण, विजय कुमार, विजिन थांगादुरई

ऑलराउंडर्स – अनंथकुमार, चेन सिक पार्क, प्रथाप, सुजीत महाराणा