Pro Kabaddi League 2018: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 28 अक्टूबर पहला मुकाबला दबंग दिल्ली-यूपी योद्धा , जबकि दूसरा मैच पटना पाइरेट्स-हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाना है। जोन-ए में दिल्ली 4 में से 2 मैच जीतकर तीसरे पायदान पर है। वहीं हरियाणा 8 में से 6 मैच हारकर पांचवें स्थान पर। बात अगर जोन-बी की करें, तो पटना 6 में से 3 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर, जबकि यूपी 6 में से 2 मैच जीतकर चौथे पायदान पर मौजूद है।
बता दें कि पहले हाफ में स्कोर 14-14 से बराबर रहने के बाद दूसरे हाफ के आखिरी मिनटों में शानदार वापसी करते हुए यू मुंबा ने शनिवार को मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स को 40-39 से हरा दिया। मुंबा की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है। टीम के सात मैचों में अब 29 अंक हैं और वह जोन-ए में तालिका में दूसरे नंबर पर है।

