प्रो कबड्डी लीग-2018 में 19 अक्टूबर को दो मैच खेले जाने हैं। पहला मैच पटना पाइरेट्स और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला जना है। वहीं अगला मुकाबला पुणेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच होगा। अपने घर में लगातार हार का सिलसिला तोड़ते हुए हरियाणा स्टीलर्स ने छठे सीजन के 21वें मैच में गुरुवार को दबंग दिल्ली को 34-31 से पराजित कर दिया था। अपने घर में लगातार मैच हारती आ रही हरियाणा की टीम घरेलू चरण के अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहीं। टीम पहले हाफ में 14-16 से पिछड़ रही थी, लेकिन दूसरे हाफ में उसने गजब की वापसी की और 34-31 से मैच अपने नाम कर लिया।
अंकतालिका पर नजर डालें, तो जोन-ए में पुणे 5 में से 2 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है, जबकि जयपुर 2 में से 1 मैच जीतकर छठे स्थान पर। वहीं जोन-बी पर नजर डालें, तो तेलुगू 3 में से 2 मैच जीतकर टॉप पर है, जबकि पटना इतने ही मैचों में 2 जीत दर्ज कर चौथे पायदान पर।
प्रो कबड्डी लीग का सीधा प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।
