प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 8 नवंबर को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और दंबग दिल्ली के बीच और दूसरा मुकाबला यूपी योद्धा बनाम बेगलुरू बुल्स के बीच खेला जाएगा। ये दोनों ही मुकाबले ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रात 8 और 9 बजे से खेला जाएगा। ये दोनों ही मुकाबले बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

दरअसल इस मुकाबले से पहले दिल्ली और हरियाणा दोनों के ही कुल 17 अंकों के साथ चौथे और पांचवे पायदान पर हैं। हालांकि हरियाणा ने तीन मुकाबले अधिक खेले हैं लेकिन फिर भी आगे निकलने के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम है। वहीं दूसरी तरफ यूपी और बेंगलुरू में नंबर वन की रेस होगी। यूपी की टीम 28 अंकों के साथ जोन बी के शीर्ष पर काबिज है और बेंगलुरू की टीम 26 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। ऐसे में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

प्रो कबड्डी लीग का सीधा प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।

Pro Kabaddi 2018 Live Score, Haryana Steelers vs Dabang Delhi Live Score Updates

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”679″]