प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मुकाबले जारी हैं। वहीं, इस क्रम में गुरुवार ( 1नवंबर) को सिर्फ एक ही मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला पटना के पाटलिपुत्र मैदान पर मेजबान पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच होगा। अगर इस मैच में दोनों टीमों की तुलना करें तो पटना की तुलना में बंगाल की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। अगर इनके अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो बंगाल की टीम ने अब तक खेले गए कुल 5 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की है और जोन बी के शीर्ष पर काबिज है। वहीं दूसरी ओर पटना की टीम को 9 में से केवल 3 में ही जीत नसीब हुई है और वो नीचे से दूसरे स्थान पर है।
वहीं अपने होम ग्राउंड में भी पटना का कमाल बेहद खराब रहा है, बता दें कि पटना की टीम ने तीन बार प्रो कबड्डी का खिताब अपने नाम किया है। वहीं अपने पिछले मुकाबले में भी उसे हार ही नसीब हुई थी। ऐसे में देखना होगा कि क्या पटना की टीम होम ग्राउंड पर अपने लगातार हार के सिलसिले को तोड़ पाती है या नहीं।
प्रो कबड्डी लीग का सीधा प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।

