प्रो कबड्डी सीजन 6 में 11 अक्टूबर को पहले मुकाबले में यूपी योद्धा की भिडंत पटना पाइरेट्स से, जबकि दूसरे मैच में तमिल थलाइवाज की टक्कर बंगाल वॉरियर्स से हुई। पहले मुकाबले में प्रदीप नरवाल के 16 और दीपक नरवाल के सात अंकों के दम पर मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 43-41 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मैच में बंगाल वॉरियर्स ने 36-27 से जीत दर्ज की।
Pro Kabaddi 2018, UP Yoddha vs Patna Pirates Streaming
प्रो कबड्डी लीग का सीधा प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।
Pro Kabaddi 2018 Live Score, UP Yoddha vs Patna Pirates Live Score Updates:
–बंगाल वॉरियर्स ने अपना पहला ही मैच 36-27 से जीत लिया है। बंगाल की ये शानदार शुरुआत रही।
-मैच खत्म होने में 12 मिनट का समय बाकी रह गया है। बंगाल की ओर से जैंग कुन लीड रेड में और उन्हें मंजीत ने डबल थाई होल्ड कर दबोच लिया। तमिल 20, बंगाल 28
-पहले 15 मिनट का खेल शुरू हो चुका है। जैंग कुन ली रेड में और कोई अंक नहीं ले सके। तमिल थलाइवाज के पास महज 1 अंक की लीड रह गई है। तमिल 12, बंगाल 11
-फिलहाल बंगाल और तमिल के बीच दूसरा मैच खेला जा रहा है, जिसमें तमिल थलाइवाज ने 3 अंक की लीड बना रखी है। तमिल 9, बंगाल 5
-पटना पाइरेट्स ने मुकाबले की आखिरी रेड में श्रीकांत जाधव को टैकल कर मैच में 43-41 से जीत दर्ज कर ली है।
–श्रीकांत जाधव ने रेड में मंजीत को आउट कर पटना को ऑलआउट के करीब ला दिया है। मैच में 10 मिनट का समय शेष रह गया है। पटना 32, यूपी 29
-पटना पाइरेट्स ने मुकाबले में महज 1 अंक की लीड बना रखी है। प्रदीप नरवाल ने पहले हाफ तक अपना सुपर-10 पूरा कर लिया है।
मैच के पहले 3 अंक यूपी ने अपने नाम कर लिए हैं। पहले दो मिनट के खेल तक यूपी योद्दा ने 2 अंकों की लीड बना रखी है। यूपी 3, पटना 1