Pr o Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग 2021-22 के 16वें दिन यानी 6 जनवरी 2022 को दो मुकाबले हुए। बेंगलुरु में खेले गए पहले मैच में पटना पायरेट्स और तमिल थलाइवाज दोनों ने 30-30 अंक बनाए। यानी पहला मैच टाई रहा। दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-31 से हरा पॉइंट् टेबल में शीर्ष पर जगह बनाई।
अजिंक्य पवार ने थलाइवाज के लिए 12 अंक बनाए, जबकि पायरेट्स के लिए मोनू गोयत ने सबसे ज्यादा नौ अंक जुटाए। मध्यांतर के समय पटना पाइरेट्स ने मैच का पहला ऑलआउट करते हुए 18-12 की बड़ी बढ़त ले ली थी।
हालांकि, थलाइवाज ने इसके बाद शानदार वापसी की। उसने दूसरे हाफ के आठवें मिनट में पटना को ऑलआउट कर दिया। मैच के आखिरी मिनट से पहले स्कोर 30-30 हो गया, लेकिन फिर दोनों टीमों ने कोई जोखिम लेना सही नहीं समझा।
बेंगलुरु बुल्स की जीत में स्टार रेडर पवन सेहरावत ने फिर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सुपर 10 रेड के साथ अपनी टीम के लिए कुल 18 पॉइंट बनाए। दीपक नरवाल ने 4, सौरभ और मोरे जी ने 3-3 अंक लेकर उनका साथ दिया।
जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से स्टार रेडर अर्जुन देशवाल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सुपर 10 बनाया और कुल 13 पॉइंट बनाए। अर्जुन के अलावा कप्तान दीपक निवास हुड्डा 5 पॉइंट ही बना पाए। ऑलराउंडर सचिन और नवीन ने 3-3 पॉइंट बनाए।
बेंगलुरु बुल्स ने पहले हाफ से ही जयपुर पिंक पैंथर्स पर दबदबा बनाकर रखा। पहले हाफ में बेंगलुरु ने 20 पॉइंट बनाए। जयपुर की टीम 14 पॉइंट ही बना पाई। दूसरे हाफ में जयपुर ने अपना दम दिखाया, लेकिन बेंगलुरु से एक पॉइंट से पिछड़ गए।
दूसरे हाफ में बेंगलुरु का स्कोर 18 और जयपुर का स्कोर 17 रहा। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को एक-एक बार ऑलआउट किया। जयपुर पिंक पैंथर्स की यह लगातार तीसरी हार है। उसने 6 में से 2 मैच जीते हैं। वह दोनों उसके शुरुआती मुकाबले थे। उसके बाद उसके प्रदर्शन में बड़ी गिरावट आई। वह लगातार तीन मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर पहुंच गई। उसके 13 अंक हैं।
दूसरे हाफ में 8 मिनट का खेल हो चुका है। इस समय जयपुर पिंक पैंथर्स के 15 और बेंगलुरु बुल्स के 26 अंक हैं।
हाफ टाइम होने में सिर्फ 3 मिनट बचे हैं। इस समय जयपुर पिंक पैंथर्स के 14 और बेंगलुरु बुल्स के 20 अंक हैं।
हाफ टाइम होने में सिर्फ 3 मिनट बचे हैं। इस समय जयपुर पिंक पैंथर्स के 11 और बेंगलुरु बुल्स के 20 अंक हैं।
दूसरे मैच में 10 मिनट का खेल हो चुका है। जयपुर पिंक पैंथर्स के 6 और बेंगलुरु बुल्स के 9 अंक हैं।
दूसरा मैच शुरू हो चुका है। बेंगलुरु बुल्स की ओर से पहली रेड पवन सहरावत ने की। हालांकि, वह पहली ही रेड में आउट हो गए। इस तरह जयपुर ने एक अंक हासिल कर लिया।
पटना पायरेट्स और तमिल थलाइवाज का मैच टाई हो गया। फुल टाइम तक दोनों टीमों ने 30-30 अंक बनाए।
अब सिर्फ 5 मिनट का खेल बचा है। इस समय पटना पायरेट्स के खाते में 26 और तमिल थलाइवाज के 28 अंक हैं।
दूसरे हाफ में तमिल थलाइवाज ने वापसी की। उसने 9 मिनट के भीतर 2 अंक की लीड ले ली। इस समय पटना पायरेट्स के खाते में 23 और तमिल थलाइवाज के 25 अंक हैं। इस बीच, तमिल थलाइवाज ने पटना पायरेट्स को एक बार ऑलआउट भी किया।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। हाफ टाइम के समय पटना पायरेट्स के खाते में 18 और तमिल थलाइवाज के 11 अंक थे।
पहले हाफ का खेल हो चुका है। हाफ टाइम के बाद पटना पायरेट्स के खाते में 18 और तमिल थलाइवाज के 11 अंक हैं। पटना ने इस बीच तमिल थलाइवाज को एक बार ऑलआउट भी किया।
16 मिनट का खेल हो चुका है। 16 मिनट के बाद पटना पायरेट्स के खाते में 12 और तमिल थलाइवाज के 8 अंक हैं।
10 मिनट के खेल के बाद 10 मनपटना पायरेट्स के खाते में 9 और तमिल थलाइवाज के 6 अंक हैं।
पहला मैच शुरू हो चुका है। पटना पायरेट्स ने शानदार शुरुआत की। तीन मिनट के अंदर ही उसने 3 अंक बना लिए। हालांकि, तमिल थलाइवाज ने भी तुरंत वापसी की। उसने भी 3 मिनट के अंदर 3 अंक हासिल कर लिए।
रेडर- अर्जुन देशवाल, नवीन बजाद, अमीरहोसिन मलेकी, अमीन नसराती, सुशील गुलिया। डिफेंडर्स- संदीप ढुल, अमित हुड्डा, धर्मराज चेरालाथन, विशाल लाठेर, पवन टीआर, इलावरसन, शॉल कुमार, अमित खरब। ऑलराउंडर्स- दीपक हुड्डा, नितिन रावल, सचिन नरवाल।
रेडर- पवन सहरावत, चंद्रन रंजीत, दीपक नरवाल, डोंग जियोन ली, जीबी मोरे, बंटी, अबुल फजल मगसूदलू, नसीब, रोहित, भारत। डिफेंडर्स- महेंद्र सिंह, अमित शिरॉन, विकास, अंकित, मोहित सेहरावत, सौरभ नंदल, मयूर जगन्नाथ, रोहित कुमार।
रेडर्स: के परपंजान, मंजीत, अतुल एमएस, भवानी राजपूत। ऑलराउंडर्स: अनवर साहिब बाबा, सौरभ तानाजी पाटिल, सागर कृष्णा, संथापनसेल्वम। डिफेंडर्स: सागर, हिमांशु, एम अभिषेक, मोहम्मद तुहिन तरफदार, सुरजीत सिंह, मोहम्मद तरफडे, सुरजीत सिंह, साहिल।
रेडर्स: गुमान सिंह, मोहित, मोनू, मोनू गोयत, प्रशांत कुमार, राजवीर सिंह, सचिन तंवर, सेल्वमानी के। ऑलराउंडर्स: सी साजिन, डेनियल ओमोंडी, साहिल मान, शदलोई चिन्नाह। डिफेंडर्स: नीरज कुमार, संदीप, शुभम शिंदे, सौरव गुलिया, सुनील।
