PKL 2nd Day Match: प्रो कबड्डी लीग 2021-22 के छठे मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने 23 दिसंबर की रात हरियाणा स्टीलर्स को 42-39 से हराया। इस तरह तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने इस सीजन अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। हरियाणा स्टीलर्स एक बार भी पीकेएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

मैच खत्म होने से एक मिनट पहले तक पटना सिर्फ एक पॉइंट से आगे था। आखिरी वक्त में उसने 2 पॉइंट हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। पटना की ओर से मोनू गोयत ने 15 पॉइंट बनाए। उन्होंने 11 टच पॉइट, एक टैकल और 3 बोनस पॉइंट बनाए। वहीं, रेडर प्रशांत कुमार और सचिन ने भी शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ने 7-7 पॉइंट अंक बनाए।

हरियाणा स्टीलर्स की ओर से रोहित गुलिया ने सुपर 10 बनाया। उन्होंने 10 पॉइंट हासिल किए। उनके अलावा विकास खंडोला ने 6 अंक हासिल किए। जयदीप कुलदीप और सुरेंदर नाडा ने 5-5 अंक हासिल किए।

दबंग दिल्ली केसी और पुणेरी पल्टन के मैच के स्कोर के लिए यहां क्लिक करें:-

पिछले सत्र में हरियाणा स्टीलर्स ने अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। हालांकि, एलिमिनेटर में वे यू मुंबा से 38-46 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

पटना पाइरेट्स का शानदार आगाज (सोर्स- Koo App @PatnaPirates)

गुजरात जॉयंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के मैच के स्कोर के लिए यहां क्लिक करें:-

पटना पाइरेट्स का पिछला सीजन यादगार नही रहा था। पटना पाइरेट्स पिछले सीजन अंक तालिका में आठ जीत, 13 हार और एक बराबरी के मैच के साथ 8वें स्थान पर रहे थे।

Live Updates
22:40 (IST) 23 Dec 2021
दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर

हरियाणा के आशीष ने मैच का स्कोर 37-37 से बराबर कर दिया। हालांकि, डू और डाई रेड में सचिन ने पटना पाइरेट्स को एक अंक से आगे कर दिया। इस समय मैच का स्कोर पटना पाइरेट्स के पक्ष में 38-37 है।

22:35 (IST) 23 Dec 2021
हरियाणा और पटना में सिर्फ एक अंक का अंतर

मोनू गोयत ने अपनी टीम का स्कोर 37 पॉइंट पहुंचाया, लेकिन सुरेंदर नाडा ने सुपर टैकल लेकर हरियाणा को 36 पॉइंट पर पहुंचा दिया।

22:32 (IST) 23 Dec 2021
वापसी की कोशिश में हरियाणा

हरियाणा स्टीलर्स ने फिर 2 अंक हासिल किए। अब मैच का स्कोर पटना पाइरेट्स के पक्ष में 34-32 है।

22:27 (IST) 23 Dec 2021
रोहित गुलिया ने दिखाया शानदार खेल

अब 9 मिनट से कम का खेल बचा है। हरियाणा स्टीलर्स के रोहित गुलिया ने शानदार खेल दिखाते हुए मोनू गोयत के खिलाफ सुपर टैकल मारा। इससे हरियाणा को अंतर कम करने में मदद मिली। इस मैच का स्कोर पटना पाइरेट्स के पक्ष में 33-30 है।

22:22 (IST) 23 Dec 2021
मोनू गोयत ने दिखाया कमाल

मोनू गोयत ने फिर कमाल दिखाया है। उन्होंने सुपर 10 बनाया। पटना के प्रशांत कुमार भी 7 अंक हासिल कर चुके हैं। इस मैच का स्कोर पटना पाइरेट्स के पक्ष में 33-27 है।

22:20 (IST) 23 Dec 2021
पटना पाइरेट्स की हुई वापसी

दूसरे हॉफ ने पटना पाइरेट्स ने शानदार वापसी की। उसने हरियाणा स्टीलर्स ने ऑलआउट किया। इस समय मैच का स्कोर पटना पाइरेट्स के पक्ष में 30-26 है।

22:00 (IST) 23 Dec 2021
रोहित गुलिया ने किया कमाल

पटना पाइरेट्स की ओर से प्रशांत अब तक 4 पॉइंट ले चुके हैं। वहीं हरियाणा स्टीलर्स के रोहित गुलिया ने लगातार 4 अंक हासिल कर अपनी टीम को 2 अंक बढ़त दिला दी। इस समय स्कोर हरियाणा के पक्ष में 15-13 है। यही नहीं, हरियाणा ने पटना पाइरेट्स को ऑलआउट भी कर दिया। हरियाणा ने आखिरी 5 मिनट में 11 पॉइंट हासिल किए।

21:53 (IST) 23 Dec 2021
पटना निकली आगे

तीन बार की चैंपियन पटना और हरियाणा स्टीलर्स के बीच कांटे की टक्कर जारी है। हरियाणा ने शुरुआत में 2 अंक की बढ़त बनाई थी, लेकिन बाद में पटना ने बराबरी की। इसके बाद उसने 2 अंक की बढ़त ली। हालांकि, हरियाणा ने उसकी बढ़त फिर कम कर दी। इस समय मैच का स्कोर पटना पाटइरेट्स के पक्ष में 8-7 है।

20:43 (IST) 23 Dec 2021
यहां देख सकते हैं पीकेएल की लाइव स्ट्रीमिंग

प्रो कबड्डी लीग 2021 का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं। ये मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (HD पर भी), Star Sports 2, Star Sports First के अलावा अन्य भाषाओं में स्टार स्पोर्ट्स तेलुगु और तमिल पर भी देखे जा सकते हैं। मैच के पल-पल के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।