PKL 2nd Day Match: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2021-22 में गुजरात जायंट्स ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। उसने 23 दिसंबर को और बेंगलुरु स्थित शेरेटन ग्रैंड के व्हाइटफील्ड में खेले गए मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स 34-27 से हराया।
मैच खत्म होने के 5 मिनट पहले तक दोनों टीमों का स्कोर लगभग बराबर था। इसके बाद गुजरात की टीम हावी हो गई और बाजी पलट दी। उसने इस दौरान एक बार जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑलआउट भी किया।
वहीं, पिंक पैंथर्स ने अपना रिव्यू गंवाया। पहले हॉफ में दोनों टीमें एक-एक बार ऑलआउट हुईं थीं। यह मैच रेडर से ज्यादा डिफेंडर्स के नाम रहा। गुजरात के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स के डिफेंड ने भी खूब प्रभावी खेल दिखाया।
पहले मैच में गिरीश मारुति अरनाक ने सात टैकल अंक बनाए, जबकि परवेश बैंसवाल ने चार रेड अंक जुटाए। पहले हॉफ में स्कोर 19-17 था, लेकिन दूसरे हॉफ में गुजरात ने जयपुर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
गुजरात जायंट्स का प्रदर्शन: गुजरात के राकेश नरवाल ने कुल 7 पॉइंट बनाए। उन्होंने 6 रेड और 1 बोनस पॉइंट हासिल किया। गिरीश एर्नाक ने शानदार डिफेंड किया, और 7 टैकल टैकल पॉइंट बनाए। राकेश सुंग्रोया ने 5 रेड और 1 बोनस पॉइंट बनाया।
जयपुर पिंक पैंथर्स का प्रदर्शन: जयपुर के अर्जुन देसवाल ने सबसे ज्यादा 10 अंक बनाए। उन्होंने 7 रेड करके और 3 बोनस से अंक प्राप्त किए। टीम के कप्तान दीपक निवास हुड्डा ने 4 पॉइंट्स (3 रेड और 1 बोनस) बनाए।
पीकेएल के पिछले संस्करण में गुजरात जायंट्स की टीम जोन ए की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रही थी। वहीं पिंक पैंथर्स 22 मैच में 6 जीत के साथ जोन ए तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर रही थी।
दबंग दिल्ली केसी और पुणेरी पल्टन के मैच के लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें:-
हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के मैच के लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें:-
गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी लीग में अब तक 8 बार भिड़ चुके हैं। हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के मामले में गुजरात जायंट्स पिंक पैंथर्स से आगे है। टीम ने लीग के इतिहास में अभिषेक बच्चन के स्वामित्व वाली टीम के खिलाफ खेले गए 8 में से 6 में जीत हासिल की है। दूसरी ओर, पैंथर्स ने गुजरात के खिलाफ पीकेएल में खेले गए सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं।
जयपुर पिंक पैंथर्स के 7 टैकल पॉइंट हैं। वहीं गुजरात जॉयंट्स ने अब तक 10 टैकल पॉइंट लिए हैं। गुजरात ने पिंक पैंथर्स के खिलाफ फिर एक अंक की बढ़त हासिल कर ली है। इस समय स्कोर गुजरात के पक्ष में 28-27 है।
मैच रोमांचक मोड़ पर है। मुकाबला खत्म होने में अब सिर्फ 5 मिनट बाकी हैं। इस समय स्कोर गुजरात के पक्ष में 26-25 है।
डू और डाई रेड में अर्जुन देसवाल असफल रहे। इसके बाद पिंक पैंथर्स के दीपक हुड्डा ने रिव्यू ले लिया। इसके बाद टीवी अंपायर ने डिफेंडर ने को आउट ऑफ कोर्ट करार दिया। इसके साथ ही जयपुर ने एक और अंक की लीड ले ली। मैच का स्कोर अब उसके पत्र में 25-23 है।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने फिर एक अंक की लीड बना ली है। अर्जुन देसवाल ने अंक लिया। इसके बाद गुजरात के प्रदीप कुमार कोई अंक नहीं ले पाए। हालांकि, अगली रेड में अर्जुन देसवाल भी खाली हाथ रहे।
गुजरात जॉयंट्स के राकेश ने टीम को लीड दिलाई। उन्होंने डू और डाई रेड में अंक हासिल किया। इसके साथ ही मैच का स्कोर गुजरात के पक्ष में 23-21 हो गया।
दीपक हुड्डा (कप्तान), धर्मराज चेरालाथन, आमिर हुसैन, अमित हुड्डा, अमित खरब, अमित नागर, अर्जुन देशवाल, अशोक, इलावरसन ए, मोहम्मद अमीन नसराती, नवीन दिलबाग, नितिन रावत, पवन टीआर, सचिन नरवाल, संदीप कुमार ढुल, शॉल कुमार, सुशील गुलिया, विशाल लाठेर।
सुनील कुमार (कप्तान), सुमित, सोनू, सुलेमान पहलवानी, रविंदर पहल, रतन के, परवेश भैंसवाल, प्रदीप कुमार, मनिंदर सिंह, महेंद्र गणेश राजपूत, हर्षित यादव, हरमनजीत सिंह, हादी ओश्तोरक, गिरीश मारुति एर्नक, अजय कुमार।
दूसरे हॉफ में पिंक पैंथर्स ने शानदार शुरुआत की। डू और डाई रेड में जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देसवाल ने पॉइंट हासिल किया। इसके साथ ही गुजरात जॉयंट्स ने रिव्यू भी गंवा दिया। पिंक पैंथर्स ने स्कोर 20-20 से बराबर कर लिया है।
मैच का पहला हॉफ खत्म हो चुका है। पहले हॉफ में दोनों टीमें एक-एक बार ऑलआउट हुईं। पहले हॉफ के बाद मैच का स्कोर गुजरात जॉयंट्स के पक्ष में 19-17 है।
पिंक पैंथर्स के कप्तान दीपक हुड्डा अपनी टीम की वापसी कराने में जुटे हैं। हालांकि, इस बीच गुजरात के राकेश ने रेड से अंक हासिल किए और टीम का स्कोर अपने पक्ष में 18-17 कर लिया। हालांकि, इसके बाद अर्जुन देसवाल ने गुजरात को ऑलआउट कर दिया।
गुजरात ने पिछले 5 मिनट में 10 पॉइंट हासिल कर लिए हैं। उसने जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑलआउट कर दिया है। मैच का स्कोर इस समय गुजरात जॉयंट्स के पक्ष में 15-7 है।
गुजरात जॉयंट्स ने लगातार 4 अंक हासिल कर पिंक पैंथर्स के खिलाफ एक अंक की लीड ले ली है।
गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ जयपुर पिंक पैंथर्स ने मजबूत शुरुआत की है। उसने मैच की शुरुआत के 2 मिनट के भीतर स्कोर अपने पक्ष में 7-4 से कर लिया।
प्रो कबड्डी लीग 2021 का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं। ये मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (HD पर भी), Star Sports 2, Star Sports First के अलावा अन्य भाषाओं में स्टार स्पोर्ट्स तेलुगु और तमिल पर भी देखे जा सकते हैं। मैच के पल-पल के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।