PKL 2021–22: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2021 की शुरुआत आज से हो गई है। पहला दिन धमाकेदार रहा है। पहले दिन बंगाल वॉरियर्स ने प्रदीप नारवाल की यूपी योद्धा को 38-33 से शिकस्त दे दी है। साथ ही इससे पहले तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला 40-40 से टाइ रहा था और पहले मुकाबले में यू मुम्बा ने बेंगलुरु बुल्स को 46-30 से मात दी थी।
इस बार बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में मैच होंगे। पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में यू मुम्बा ने बेंगलुरु बुल्स को 46-30 से मात दे दी है। यू मुम्बा के लिए अभिषेक सिंह स्टार रेडर रहे। उन्होंने 19 पॉइंट्स जुटाए। वहीं बेंगलुरु के लिए रेडर चंद्रन रंजीत ने सर्वाधिक 13 पॉइंस्ट हासिल किए।
दूसरे मुकाबले में तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटन्स के बीच मुकाबला टाई हो गया है। तेलुगु ने शानदार वापसी करते हुए अपनी हार को टाला और मुकाबला 40-40 के स्कोर पर समाप्त हुआ। तमिल के लिए और मैच के सुपर रेडर रहे मंजीत जिन्होंने कुल 12 पॉइंट्स जुटाए। वहीं तीसरा मुकाबला अब बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धा के बीच जारी है।
गुजरात जॉयंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के मैच के स्कोर के लिए यहां क्लिक करें:-
दबंग दिल्ली केसी और पुणेरी पल्टन के मैच के लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें:-
हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के मैच के लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें:-
वहीं तीसरे मुकाबले में इस लीग के स्टार रेडर और 1000 से ज्यादा रेड पॉइंट्स जुटाने वाले डुबकी किंग प्रदीप नारवाल की टीम तीसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स से 38-33 से हार गई। इसी के साथ पहला दिन खत्म हुआ। अभिषेक सिंह, मंजीत और मोहम्मद नबीबक्श के रूप में नए स्टार्स सभी के सामने है।

कहां देख सकते हैं पीकेएल की लाइव स्ट्रीमिंग?
प्रो कबड्डी लीग 2021 का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं। ये मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (HD पर भी), Star Sports 2, Star Sports First के अलावा अन्य भाषाओं में स्टार स्पोर्ट्स तेलुगु और तमिल पर भी देखे जा सकते हैं। वहीं लाइव अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।
प्रो कबड्डी लीग 2021 का पहला दिन धमाकेदार रहा है। पहले दिन बंगाल वॉरियर्स ने प्रदीप नारवाल की यूपी योद्धा को 38-33 से शिकस्त दे दी है। साथ ही इससे पहले तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला 40-40 से टाइ रहा था और पहले मुकाबले में यू मुम्बा ने बेंगलुरु बुल्स को 46-30 से मात दी थी।
प्रो कबड्डी लीग 2021 का आगाज धमाकेदार रहा। पहले दिन बंगाल वॉरियर्स ने प्रदीप नारवाल की यूपी योद्धा को 38-33 से शिकस्त दे दी है। साथ ही इससे पहले तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला 40-40 से टाइ रहा था और पहले मुकाबले में यू मुम्बा ने बेंगलुरु बुल्स को 46-30 से मात दी थी।
दूसरे हाफ में बंगाल वारियर्स का दमदार खेल जारी है। मोहम्मद नबीबक्श ने 4 पॉइंट की सुपर रेड कर यूपी योद्धा के चार खिलाड़ियों को पकड़ा। इसी के साथ अभी तक स्कोर 28-20 हो गया है। बंगाल बड़ी बढ़त की ओर है।
शुरुआत में पिछड़ने के बाद यूपी योद्धा ने शानदार वापसी कर ली है। 12-3 से पिछड़ने के बाद यूपी की टीम ने हाफ टाइम तक स्कोर 18-18 तक पहुंचा दिया है है। यूपी योद्धा के हीरो प्रदीप नारवाल ने अभी तक 6 अंक जुटाए हैं।
तीसरा मुकाबला जारी है और अभी तक यूपी योद्धा के सितारे प्रदीप नारवाल की चमक फीकी नजर आ रही है। बंगाल शुरुआती 8 मिनट में ही बड़ी बढ़त बना चुका है।
तीसरा मुकाबला शुरू हो चुका है। यूपी योद्धा के स्टार रेडर प्रदीप नारवाल पहली रेड में ही फेल होकर बाहर बैठे हैं। शुरुआती पांच मिनट में बंगाल वारियर्स ने 5-2 से बढ़त बना ली है। फिलहाल प्रदीप मेट पर आ चुके हैं।
दूसरे मुकाबले में तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटन्स के बीच मुकाबला टाई हो गया है। तेलुगु ने शानदार वापसी करते हुए अपनी हार को टाला और मुकाबला 40-40 के स्कोर पर समाप्त हुआ। तमिल के लिए और मैच के सुपर रेडर रहे मंजीत जिन्होंने कुल 12 पॉइंट्स जुटाए।
मनजीत ने सुपर 10 पूरा कर लिया है। तेलुगु टाइटन्स एक बार मुकाबले में पिछड़ गई है। तमिल ने अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है।
तेलुगु टाइटन्स ने ब्रेक के बाद वापसी की है। लेकिन तमिल थलाइवाज अपनी बढ़त को लगातार आगे बढ़ाते हुए दिख रही है।
तेलुगु टाइटन्स ने ब्रेक के बाद वापसी की है। लेकिन तमिल थलाइवाज अपनी बढ़त को लगातार आगे बढ़ाते हुए दिख रही है।
तमिल थलाइवाज ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए हाफ टाइम तक 23-21 की बढ़त बना ली है। तमिल टीम के लिए रेडर मंजीत ने अभी तक सर्वाधिक 8 पॉइंट्स जुटाए हैं। तेलुगु टाइटन्स फिलहाल पिछड़ रही है।
प्रो कबड्डी लीग 2021 के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने हैं तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज। शुरुआती 11 मिनट में तेलुगु 17-9 से आगे है। कप्तान सिद्धार्थ बाहुबली देसाई 6 पॉइंट्स जुटा चुके हैं।
प्रो कबड्डी लीग 2021 के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने हैं तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज। दोनों ही टीमों ने शुरुआती दो मिनट में 2-2 अंक जुटा लिए हैं।
प्रो कबड्डी लीग 2021 के पहले मुकाबले में यू मुम्बा ने बेंगलुरु बुल्स को 46-30 से मात दे दी है। यू मुम्बा के लिए अभिषेक सिंह स्टार रेडर रहे। उन्होंने 19 पॉइंट्स जुटाए। वहीं बेंगलुरु के लिए रेडर चंद्रन रंजीत ने सर्वाधिक 13 पॉइंस्ट हासिल किए।
तेलुगु टाइटंस की उम्मीदें सिद्धार्थ देसाई और रोहित कुमार की अनुभवी रेडिंग जोड़ी पर टिकी होंगी। तमिल थलाइवाज के डिफेंस में हालांकि उनका इंतजार ‘ब्लॉक मास्टर’ सुरजीत करेंगे, जिनके पास पीकेएल के इतिहास में सबसे ज्यादा (116) सफल ब्लॉक हैं।
बेंगलुरु बुल्स अभी भी यू मुम्बा के मुकाबले 8 अंकों से पीछे चल रहा है। यू मुम्बा के डिफेंडर राहुल चौधरी ने बेंगलुरु बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत की रेड को नकाम करते हुए। यू मुम्बा को 32-24 से आगे रखा है।
बेंगलुरु बुल्स की शुरुआती बढ़त के बाद यू मुम्बा के लिए अभिषेक सिंह ने 15 पॉइंट्स जुटाकर बड़ी बढ़त बना ली है। बेंगलुरु के लिए रेडर चंद्रन रंजीत ने 10 और कप्तान पवन सेहरावत ने जुटाए 9 पॉइंट्स। यू मुम्बा 30-22 से आगे।
बेंगलुरु बुल्स की शुरुआती बढ़त के बाद यू मुम्बा के लिए अभिषेक सिंह ने 14 पॉइंट्स जुटाकर बढ़त बना ली है। बेंगलुरु के लिए रेडर चंद्रन रंजीत ने जुटाए 9 पॉइंट्स। यू मुम्बा 24-17 से आगे।
बेंगलुरु बुल्स की शुरुआती बढ़त के बाद यू मुम्बा के लिए अभिषेक सिंह ने 9 पॉइंट्स जुटाकर बढ़त बना ली है। बेंगलुरु के लिए रेडर चंद्रन रंजीत ने जुटाए 9 पॉइंट्स। यू मुम्बा 18-16 से आगे।
बेंगलुरु बुल्स की शुरुआती बढ़त के बाद यू मुम्बा के लिए अभिषेक सिंह ने 5 पॉइंट्स जुटाकर बढ़त बना ली है। बेंगलुरु के लिए कप्तान पवन सेहरावत ने जुटाए 4 पॉइंट्स। शुरुआती 10 मिनट में यू मुम्बा ने अच्छी बढ़त बना ली है।
बेंगलुरु बुल्स और यू मुम्बा के बीच शुरुआती पांच मिनट में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। शुरुआती बढ़त के बाद यू मुम्बा के लिए अभिषेक सिंह ने 3 पॉइंट्स जुटाकर बढ़त बना ली है।
शुरुआती 2 मिनट में ही बेंगलुरु बुल्स ने यू मुम्बा पर 3-1 की बढ़त बना ली है। कप्तान पवन सेहरावत ने पहला पॉइंट दिलाया। वहीं दिल्ली के लिए अभिषेक सिंह ने जुटाया पहला पॉइंट।
पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स और यू मुम्बा के बीच भिड़ंत होगी। बेंगलुरु बुल्स की ताकत उनके कप्तान पवन कुमार सहरावत हैं। 7वें सत्र के टॉप स्कोरर पवन सहरावत बेंगलुरु बुल्स को यू मुंबा के खिलाफ शानदार शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे। वहीं यू मुम्बा का डिफेंड स्क्वॉड शानदार है, देखना होगा युवा प्लेयर्स के साथ खेल रही यू मुम्बा बेंगलुरु बुल्स को कैसी टक्कर देती है।
मुकाबले तीन समय पर होंगे। पहला मैच शाम 7.30 बजे होगा। दूसरा मैच रात 8.30 बजे शुरू होगा। वहीं तीसरा मुकाबला रात 9.30 बजे होगा। भारत में दो साल बाद कबड्डी लीग का आयोजन होने जा रहा है। कोरोना के प्रकोप के चलते दर्शक स्टैंड में नहीं होंगे लेकिन खिलाड़ियों के जोश में कोई कमी नहीं नजर आएगी।
प्रो कबड्डी लीग 2021 के पहले दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और यू मुम्बा के बीच होगा। वहीं दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज की टीमें। इसके बाद दिन की आखिरी भिड़ंत होगी बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धा के बीच।
