Pro Kabaddi League 2021-22: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2021-22 के 27 मुकाबले हो चुके हैं। आज यानी 1 जनवरी 2022 को तीन मुकाबले टाई हो गए। नए साल के पहले सभी मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए। इस सीजन में अभी तक कुल 7 मुकाबले टाई हो चुके हैं।
यू मुम्बा और यूपी योद्धा के बीच मुकाबला टाई हो गया है। पूरे मैच में ही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। यूपी के लिए रेडर सुरेंद्र गिल ने 8 और यू मुम्बा के लिए रेडर अजीत कुमार ने 9 पॉइंट्स हासिल किए। यू मुम्बा के स्टार अभिषेक सिंह और यूपी के डुबकी किंग प्रदीप नरवाल ने 4-4 पॉइंट्स जुटाए।
Pro Kabaddi League 2021 10th Day Results: पलटन को 10 पॉइंट से हरा थलाइवाज ने पहली जीत दर्ज की, पटना पायरेट्स तीसरा मैच जीते, बंगाल वारियर्स को 14 अंक से हराया
बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स के बीच आज का दूसरा मुकाबला भी 34-34 से टाई हो गया है। इससे पहले आज का पहला मुकाबला भी यूपी योद्धा और यू मुम्बा के बीच टाई हो गया था। इस सीजन का ये छठा टाई मैच है। इस मुकाबले में टाइटन्स के लिए अंकित बेनिवाल ने सुपर 10 पूरा किया।
वहीं आज का तीसरा मुकाबला तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली के बीच 30-30 की बराबरी पर समाप्त हो गया है। इस मुकाबले में दिल्ली के रेडर नवीन कुमार ने 15 पॉइंट्स लिए हैं। वहीं थलाइवाज के रेडर मंजीत कुमार ने 10 पॉइंट्स अपने नाम किए हैं।
प्रो कबड्डी लीग 2021-22 के 11वें दिन के तीनों मुकाबले टाई हो गए हैं। तीसरा मुकाबला तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली के बीच 30-30 की बराबरी पर समाप्त हो गया है। इस मुकाबले में दिल्ली के रेडर नवीन कुमार ने 15 पॉइंट्स लिए हैं। वहीं थलाइवाज के रेडर मंजीत कुमार ने 10 पॉइंट्स अपने नाम किए हैं।
तमिल थलाइवाज ने एक बार फिर वापसी कर ली है। आखिरी के 3 मिनट बाकी हैं और तमिल थलाइवाज ने 29-29 तक स्कोर पहुंचा दिया है। मंजीत कुमार ने सुपर 10 का आंकड़ा छू लिया है। दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार आउट होकर बाहर बैठे हैं।
आज के तीसरे मुकाबले का दूसरा हाफ जारी है और करीब 30 मिनट का खेल हो चुका है। दबंग दिल्ली 28-20 से आगे है। तमिल थलाइवाज की टीम लगातार पिछड़ती जा रही है। रेडर नवीन कुमार ने अकेले दिल्ली के लिए 15 पॉइंट्स ले लिए हैं।
आज के तीसरे मुकाबले का दूसरा हाफ शुरू हो चुका है और पहले मिनट में ही तमिल थलाइवाज ऑलआउट हो गई। दबंग दिल्ली 22-17 से आगे है। दिल्ली के लिए रेडर नवीन कुमार ने सर्वाधिक 12 पॉइंट्स अपने नाम कर लिए हैं।
14-9 से पिछड़ने के बाद दबंग दिल्ली ने अब हाफ टाइम तक 16-14 की लीड बना ली है। दिल्ली के रेडर नवीन कुमार ने अपना सुपर 10 पूरा कर लिया है। पहला हाफ खत्म होने तक उन्होंने 11 पॉइंट्स ले लिए हैं। तमिल थलाइवाज के लिए रेडर मंजीत ने 6 पॉइंट् अपने नाम किए हैं।
आज के ट्रिपल पंगे का तीसरा मुकाबला जारी है। पहले हाफ के करीब 15 मिनट का खेल हो गया है और तमिल थलाइवाज ने दबंग दिल्ली के ऊपर 14-9 की लीड बना ली है। थलाइवाज के लिए रेडर मंजीत ने 6 पॉइंट्स लिए और इसके अलावा डिफेंडर्स ने भी शानदार खेल दिखाया है।
दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज के बीच आज का तीसरा मुकाबला शुरू हो चुका है। दोनों टीमों ने शुरुआती पॉइंट्स ले लिए हैं। स्कोर 4-4 की बराबरी पर है। दिल्ली के लिए नवीन कुमार 4 और मंजीत कुमार ने तमिल टीम के लिए 2 पॉइंट्स ले लिए हैं।
बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स के बीच आज का दूसरा मुकाबला भी 34-34 से टाई हो गया है। इससे पहले आज का पहला मुकाबला भी यूपी योद्धा और यू मुम्बा के बीच टाई हो गया था। इस सीजन का ये छठा टाई मैच है। इस मुकाबले में टाइटन्स के लिए अंकित बेनिवाल ने सुपर 10 पूरा किया।
बेंगलुरु बुल्स की टीम आखिरी क्षणों में ऑलआउट हो गई है। तेलुगु टाइटन्स ने एक पॉइंट्स की लीड बना ली है। टाइटन्स के लिए रेडर अंकित बेनिवाल ने सुपर 10 का आंकड़ा छूकर 10 पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं। आखिरी 2 मिनट शेष हैं।
करीब 33 मिनट का खेल हो गया है और बेंगलुरु बुल्स व तेलुगु टाइटन्स के बीच कांटे की टक्कर जारी है। बुल्स 25-24 से आगे हैं। बुल्स के लिए पवन सेहरावत ने 6 और चंद्रन रंजीत ने 5 पॉइंट्स जुटाए हैं। वहीं टाइटन्स के लिए अंकित बेनीवाल ने 10 पॉइट्स पूरे करते हुए सुपर 10 का आंकड़ा छू लिया है।
आज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स के बीच जारी है। बुल्स ने पहले हाफ तक 14-12 की लीड बना ली है। बुल्स के रेडर चंद्रन रंजीत ने 4 पॉइंट्स लिए हैं। वहीं टाइटन्स के रेडर राकेश गौड़ा और अंकित बेनीवाल ने 4-4 पॉइंट्स बनाए।
बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स के बीच मुकाबला जारी है। शुरुआती करीब 10 मिनट का खेल हो गया है टाइटन्स ने 8-5 की लीड बना ली है। टाइटन्स के लिए राकेश गौड़ा और अंकित बेनीवाल ने 3-3 पॉइंट्स अपने नाम कर लिए हैं।
रेडर – Rakesh Gowda, Ankit Beniwal, Rajnish, Hyunsu Park, Siddharth Desai, Rohit Kumar, Amit Chauhan), G Raju
डिफेंडर – Manish, Akash Choudhary, Akash Dattu Arsul, Abe Tetsuro, Surender Singh, Sandeep Kandola, Ruturaj Shivaji Koravi, Adarsh, C Arun
रेडर – Banty, Dong Geon Lee, Abolfazl Maghsodlou, Chandran Ranjit, Deepak Narwal, G B More, Naseeb, Pawan Kumar Sehrawat, Rohit Sangwan
डिफेंडर- Mayur Kadam, Mohit Sehrawat, Mahender Singh, Saurabh Nandal, Amit Sheoran, Ankit, Vikas
यू मुम्बा और यूपी योद्धा के बीच मुकाबला टाई हो गया है। पूरे मैच में ही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। यूपी के लिए रेडर सुरेंद्र गिल ने 8 और यू मुम्बा के लिए रेडर अजीत कुमार ने 9 पॉइंट्स हासिल किए। यू मुम्बा के स्टार अभिषेक सिंह और यूपी के डुबकी किंग प्रदीप नरवाल ने 4-4 पॉइंट्स जुटाए।
यू मुम्बा और यूपी योद्धा के बीच कांटे की टक्कर जारी है। हाफ टाइम तक यू मुम्बा आगे थी लेकिन अब करीब 35 मिनट का खेल हो गया है और आखिरी 5 मिनट शेष हैं। स्कोर 26-26 की बराबरी पर है। यू मुम्बा के लिए रेडर अजीत कुमार ने 9 और यूपी के लिए सुरेंद्र गिल ने 7 पॉइंट्स अपने नाम किए हैं।
यू मुम्बा और यूपी योद्धा के बीच कांटे की टक्कर जारी है। हालांकि हाफ टाइम तक यू मुम्बा ने 16-13 की लीड बना ली थी। दूसरे हाफ के शुरुआती क्षण में ही यू मुम्बा ऑलआउट हो गई और यूपी योद्धा ने वापसी करते हुए स्कोर 19-19 से बराबर कर लिया।
यू मुम्बा और यूपी योद्धा के बीच कांटे की टक्कर जारी है। हालांकि हाफ टाइम तक यू मुम्बा ने 16-13 की लीड बना ली थी। यू मुम्बा के लिए रेडर अजीत कुमार ने सर्वाधिक 5 पॉइंट्स लिए हैं। वहीं दूसरा हाफ शुरू हो चुका है यूपी के रेडर सुरेंद्र गिल ने पहला पॉइंट लिया और यू मुम्बा ने सुपर टैकल कर लिया। अब यू मुम्बा स्कोर 18-14 से आगे है।
यू मुम्बा और यूपी योद्धा के बीच कांटे की टक्कर जारी है। हालांकि यू मुम्बा 16-13 से आगे है लेकिन 3 पॉइंट्स की बढ़त कुछ खास नहीं होती है। यू मुम्बा के लिए रेडर अजीत कुमार ने सर्वाधिक 5 पॉइंट्स लिए हैं। वहीं यूपी के लिए रेडर प्रदीप नरवाल और डिफेंडर सुमित ने 4-4 पॉइंट्स हासिल किए हैं।
पहले हाफ में करीब 15 मिनट का खेल हो चुका है। यू मुम्बा जरूर 10-9 की बढ़त बना चुका है। लेकिन यूपी योद्धा भी कांटे की टक्कर दे रही है। दोनों टीमों ने अभी तक शानदार डिफेंस दिखाया है। यूपी के लिए सुमित ने और यू मुम्बा के लिए रिंकू ने डिफेंस के जरिए 4-4 पॉइंट्स लिए हैं।
रेडर रोहित तोमर ने 2 और डिफेंडर सुमित ने 3 पॉइंट्स लेकर यूपी योद्धा को 6-3 की बढ़त दिला दी है। यू मुम्बा के लिए अभिषेक सिंह 1 पॉइंट ही हासिल कर पाए हैं।
आज का पहला मुकाबला यू मुम्बा और यूपी योद्धा के बीच शुरू हो चुका है। पहले चार मिनट का खेल हो चुका है और शुरुआत कांटे की टक्कर से हुई है। स्कोर 3-3 की बराबरी पर है। अभिषेक सिंह ने मुम्बा और प्रदीप नरवाल ने यूपी के लिए एक-एक ले लिया है।
रेडर – Abhishek Singh, Navneet, Ajith V Kumar, Rahul Rana, Jashandeep Singh
डिफेंडर्स – Fazel Atrachali, Harendra Kumar, Rinku, Ajeet, Sunil Siddhgavali
ऑल-राउंडर– Ajinkya Rohidas Kapre, Mohsen Maghsoudlou Jafari, Pankaj, Ashish Kumar Sangwan
रेडर– Ankit, Gulveer Singh, James Kamweti, Mohammad Taghi, Pardeep Narwal, Sahil, Shrikant Jadhav, Surender Gill
डिफेंडर– Ashu Singh, Aashish Nagar, Nitesh Kumar, Gaurav Kumar, Sumit
ऑलराउंडर– Gurdeep, Nitin Panwar
आज का पहला मुकाबला यू मुम्बा और यूपी योद्धा के बीच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला रात 8.30 बजे बेंगलुरु बुल्स और तुलुगु टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। रात 9.30 बजे आखिरी मुकाबले में दबंग दिल्ली का सामना होगा तमिल थलाइवाज से। तीनों मुकाबले बेंगलुरु के शेरेटन व्हाइटफील्ड पर खेले जाएंगे।