Pro Kabaddi League 2021-22: प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन-8 के 21वें मुकाबले में गुरुवार को यू मुम्बा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-28 से मात दी है। वहीं 22वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 42-28 से करारी शिकस्त दी।
पीकेएल 2021-22 के 21वें मुकाबले में यू मुम्बा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-28 से मात दे दी है। मुम्बा के लिए दो रेडर अभिषेक सिंह (10) और अजीत कुमार (11) ने सुपर 10 का आंकड़ा छुआ। जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने सर्वाधिक 14 पॉइंट्स जुटाए। मुम्बा की 5वें मैच में ये दूसरी जीत है और जयपुर कि चौथे मैच में ये दूसरी हार है।
22वें मुकाबले की बात करें तो कप्तान पवन सेहरावत के शानदार 22 रेडिंग पॉइंट्स की बदौलत बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 42-28 के बड़े अंतर से मात दे दी है। बुल्स की चौथे मैच में ये तीसरी जीत है और हरियाणा स्टीलर्स ने चौथे मुकाबले में अपनी तीसरी हार का सामना किया है।
इस जीत के साथ बुल्स पॉइंट्स टेबल में 4 में से 3 मैच जीतकर 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं दबंग दिल्ली 4 मैचों में से 3 जीत और एक टाई के साथ 18 पॉइंट्स से टॉप पर काबिज है। वहीं आज यू मुम्बा की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। जयपुर पिंक पैंथर्स 11 पॉइंट्स के साथ 7वें और हरियाणा स्टीलर्स 7 पॉइंट्स के साथ 9वें स्थान पर है।
कप्तान पवन सेहरावत के शानदार 22 रेडिंग पॉइंट्स की बदौलत बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 42-28 के बड़े अंतर से मात दे दी है। बुल्स की चौथे मैच में ये तीसरी जीत है और हरियाणा स्टीलर्स ने चौथे मुकाबले में अपनी तीसरी हार का सामना किया है।
करीब 30 मिनट का खेल हो चुका है बेंगलुरु बुल्स ने 32-18 की बढ़त बना ली है। कप्तान पवन सेहरावत ने 17 पॉइंट्स ले लिए हैं। आखिरी 10 मिनट का खेल बाकी है और हरियाणा के लिए विकास कंडोला सिर्फ 4 पॉइंट्स ही ले पाए हैं।
पहला हाफ खत्म हो गया है और बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 19-13 की बढ़त बना ली है। बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत ने सुपर 10 का आंकड़ा छूते हुए 10 पॉइंट्स ले लिए हैं। वहीं हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडर विकास कंडोला ने 4 और ऑलराउंडर जयदीप ने 3 अंक ले लिए हैं।
बेंगलुरु बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत ने शुरुआती 12 मिनट में ही अपना सुपर 10 पूरा कर लिया है। बेंगलुरु बुल्स ने इसी के साथ 15-7 से बढ़त बना ली है। पहले हाफ में अभी करीब 8 मिनट का खेल बाकी है। हरियाणा स्टीलर्स पिछड़ती जा रही है।
हरियाणा स्टीलर्स की शुरुआती बढ़त के बाद अब बेंगलुरु बुल्स ने वापसी कर ली है। बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत ने 6 पॉइंट्स लेकर बुल्स को 10-5 से आगे कर दिया है।
हरियाणा स्टीलर्स ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ शुरुआती बढ़त बना ली है। विकास खंडोला ने 1 और ऑलराउंडर जयदीप ने 2 पॉइंट्स अपने नाम कर लिए हैं। शुरुआती मिनटों में हरियाणा ने बेंगलुरु के खिलाफ 4-1 की लीड ले ली है।
पीकेएल 2021-22 के 21वें मुकाबले में यू मुम्बा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-28 से मात दे दी है। मुम्बा के लिए दो रेडर अभिषेक सिंह (10) और अजीत कुमार (11) ने सुपर 10 का आंकड़ा छुआ। जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने सर्वाधिक 14 पॉइंट्स जुटाए। मुम्बा की 5वें मैच में ये दूसरी जीत है और जयपुर कि चौथे मैच में ये दूसरी हार है।
तकरीबन 30 मिनट का खेल हो चुका है और यू मुम्बा अभी भी 30-20 से आगे है। रेडर अजीत कुमार ने सुपर 10 का आंकड़ा छू लिया है। वहीं जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल पहले ही सुपर 10 पूरा कर चुके थे। यू मुम्बा के लिए अभिषेक सिंह भी 9 पॉइंट्स ले चुके हैं।
यू मुम्बा ने पहले हाफ के अंत तक जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 21-12 की बढ़त बना ली थी। अब दूसरा हाफ शुरू हो चुका है और यू मुम्बा की बढ़त 26-15 हो गई है। अभिषेक सिंह और अजीत कुमार ने 8-8 पॉइंट्स जुटाए हैं। जयपुर के अर्जुन देशवाल ने सुपर 10 पूरा कर लिया है।
यू मुम्बा ने पहले हाफ के अंत तक जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 21-12 की बढ़त बना ली है। यू मुम्बा के लिए अजीत कुमार ने 8 और अभिषेक सिंह ने 6 पॉइंट्स लिए हैं। जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने 8 रेड पॉइंट्स अपने नाम कर लिए हैं।
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 13 मिनट में ही ऑलआउट हो गई है। यू मुम्बा के रेडर अभिषेक सिंह ने 2 और अजीत कुमार ने 5 पॉइंट्स हासिल कर यू मुम्बा को 12-7 की लीड दिला दी है। जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने 5 पॉइंट्स लिए हैं।
करीब 10 मिनट का खेल होने वाला है और दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी। यू मुम्बा पिछड़ रही थी लेकिन अजीत कुमार ने सुपर रेड करके अपनी टीम को 3 पॉइंट्स के साथ 7-5 से लीड भी दिला दी। जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने अभी तक 3 पॉइंट्स हासिल किए हैं।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन-8 का 21वां मुकाबला शुरू हो चुका है। जयपुर पिंक पैंथर्स की पहली रेड खराब हो गई। और टॉस जीतने वाली यू मुम्बा के लिए पहली रेड में अभिषेक सिंह ने पहला पॉइंट लिया। स्कोर में अभी यू मुम्बा 1-0 से आगे है।
रेडर्स: अभिषेक सिंह, नवनीत, अजित कुमार, राहुल राणा, जशनदीप सिंह
ऑलराउंडर्स: अजिंक्य कापरे, मोहसिन, पंकज, आशीष कुमार
डिफेंडर्स: फजल अत्राचली, हरेंद्र कुमार, रिंकू, अजीत, सुनील सिद्धगवाली
रेडर्स: सुशिल गुलिया, मोहम्मद अमिन नोसराती, आमिर होसैन, अर्जुन देशवाल, नवीन, अशोक, अमित नागर
ऑलराउंडर्स: नितिन रावल, सचिन नारवाल, दीपक निवास हूडा
डिफेंडर्स: अमित हूडा, विशाल, पवन, इलावरासन ए, संदीप कुमार धूल, धर्मराज चेररलथं, अमित, शॉल कुमार
प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन-8 के 22वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स के सामने होगी हरियाणा स्टीलर्स की चुनौती। बेंगलुरु बुल्स और हरियाणा स्टीलर्स अपने-अपने मुकाबले जीतकर आई हैं। सीजन 6 की चैंपियन बेंगलुरु बुल्स पहला मैच हारने के बाद जीत की पटरी पर लौट आई है।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन-8 के 21वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स की भिड़ंत यू मुम्बा से होगी। पिंक पैंथर्स जहां अपने पिछले दोनों मुकाबले जीतकर आई है। वहीं मुम्बा को पिछले दोनों मुकाबले में एक हार और एक टाई से संतोष करना पड़ा है।