Pro Kabaddi League 2021-22: प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन 8 में आज हुए 19वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को 52-35 से करारी शिकस्त दे दी है। दिल्ली के रेडर नवीन कुमार ने सर्वाधिक 24 रेड पॉइंट जुटाए। डिफेंडिंग चैंपियंस के लिए ये बड़ी हार है। पूरे मुकाबले में एक बार भी बंगाल की टीम स्कोर टैली में आगे नहीं निकल पाई।
20वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी योद्धा के बीच 32-32 से टाई हो गया है। यूपी के लिए डुबकी किंग प्रदीप नरवाल ने सुपर 10 पार कर 11 पॉइंट्स लिए वहीं गुजरात के लिए राकेश नरवाल ने 13 पॉइंट्स जुटाए।
गुजरात का इस सीजन में ये दूसरा टाई है। उन्होंने 4 में से एक मैच जीता है और एक मैच हारा है। इसके अलावा यूपी योद्धा 4 में से 2 मुकाबले हारी है, एक जीती है और एक टाई खेला है। गुजरात पॉइंट्स टेबल में दूसरे और यूपी योद्धा 7वें स्थान पर है।
PKL: डिफेंडिंग चैंपियन टॉप-4 से बाहर, 2019 की फाइनलिस्ट शीर्ष पर मौजूद; देखें Points Table
PKL 2021-22 9th Day Live Score- यहां देखिए 9वें दिन के मुकाबलों का लाइव स्कोर अपडेट
वहीं इससे पहले दबंग दिल्ली ने बंगाल के खिलाफ आज शानदार जीत दर्ज की है। बंगाल वॉरियर्स का ये चौथा मुकाबला था जिसमें उनकी ये दूसरी हार है। वहीं दिल्ली अभी तक अजेय है और आज अपनी तीसरी जीत दर्ज की है।
दिल्ली ने अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें तीन जीत और एक ड्रॉ है। दबंग दिल्ली पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। डिफेंडिंग चैंपियंस बंगाल वॉरियर्स पांचवें स्थान पर है।
पीकेएल 2021-22 का 20वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी योद्धा के बीच 32-32 से टाई हो गया है। यूपी के लिए डुबकी किंग प्रदीप नरवाल ने सुपर 10 पार कर 11 पॉइंट्स लिए वहीं गुजरात के लिए राकेश नरवाल ने 13 पॉइंट्स जुटाए। गुजरात का इस सीजन में ये दूसरा टाई है। उन्होंने 4 में से एक मैच जीता है और एक मैच हारा है। इसके अलावा यूपी योद्धा 4 में से 2 मुकाबले हारी है, एक जीती है और एक टाई खेला है।
11 मिनट का खेल शेष है और पहले हाफ में 6 पॉइंट्स से पिछड़ने के बाद यूपी योद्धा ने शानदार वापसी की है। स्कोर 29 मिनट के खेल के बाद 26-26 की बराबरी पर है। प्रदीप नरवाल ने 8 और गुजरात के राकेश नरवाल ने 11 अंक जुटाए हैं।
प्रदीप नरवाल और सुरेंद्र गिल ने यूपी योद्धा की शानदार वापसी करवा दी है। पहले हाफ में 20-14 से पिछड़ने के बाद अब स्कोर यूपी ने 22-22 की बराबरी पर ला दिया है। गुजरात जायंट्स ने शुरू से बढ़त बना रखी थी लेकिन अब यूपी ने वापसी करके मैच को रोमांचक बना दिया है।
गुजरात जायंट्स ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले हाफ में यूपी योद्धा के खिलाफ 20-14 से बढ़त बना ली थी। अब दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है और गुजरात की बढ़त 21-17 से बरकरार है। गुजरात जायंट्स के रेडर राकेश नरवाल ने सर्वाधिक 8 पॉइंट्स जुटाए हैं।
गुजरात जायंट्स ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले हाफ में यूपी योद्धा के खिलाफ 20-14 से बढ़त बना ली है। गुजरात के रेडर राकेश नरवाल ने 8 पॉइंट्स और ऑलराउंडर राकेश ने 3 व डिफेंडर गिरीश मारुती ने 4 पॉइंट्स ले लिए हैं। यूपी के लिए डुबकी किंग प्रदीप नरवाल सिर्फ 4 पॉइंट्स जुटा पाए हैं।
यूपी योद्धा की टीम एक बार फिर वापसी के बाद बुरी तरह पिछड़ गई है। डुबकी किंग प्रदीप नरवाल की चमक गुजरात जायंट्स के रेडर राकेश नरवाल के आगे फीकी पड़ गई है। रेडर राकेश नरवाल ने गुजरात के लिए 5 और ऑलराउंडर राकेश ने 3 अंक हासिल कर लिए हैं। गुजरात 16-8 से आगे है।
यूपी योद्धा 3-7 से पिछड़ रही थी लेकिन सुरेंद्र गिल ने 4 रेडिंग पॉइंट्स लेकर यूपी की वापसी करवा दी। गुजरात और यूपी के मुकाबले में अब स्कोर 7-7 की बराबरी पर है। गुजरात जायंट्स के लिए रेडर राकेश नरवाल ने 3 और ऑलराउंडर राकेश ने 2 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं।
पीकेएल 2021-22 के 20वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने 7-3 से शुरुआती बढ़त बना ली है। यूपी योद्धा के लिए रेडर प्रदीप नरवाल ने 2 पॉइंट्स लिए हैं। वहीं गुजरात के लिए अभी तक रेडर राकेश नरवाल 3 पॉइंट्स और ऑलराउंडर राकेश 2 पॉइंट्स ले चुके हैं।
रेडर – Ankit, Gulveer Singh, James Kamweti, Mohammad Taghi, Pardeep Narwal, Sahil, Shrikant Jadhav, Surender Gill
डिफेंडर- Ashu Singh, Aashish Nagar, Nitesh Kumar, Gaurav Kumar, Sumit
ऑलराउंडर- Gurdeep, Nitin Panwar
रेडर – Mahendra Rajput, Rakesh Narwal, Ajay Kumar, Bhuvneshwar Gaur, Harmanjit Singh, Pradeep Kumar, Rathan K, Harshit Yadav, Maninder Singh, Rakesh HS, Sohit, Sonu Singh,
डिफेंडर – Girish Maruti Ernak, Sunil Kumar, Ravinder Pahal, Parvesh Bhainswal, Ankit, Sumit, Soleiman Pahlevani
ऑलराउंडर – Hadi Oshtorak
पीकेएल 2021-22 के 19वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को 52-35 से करारी शिकस्त दे दी है। दिल्ली के रेडर नवीन कुमार ने सर्वाधिक 24 रेड पॉइंट जुटाए। डिफेंडिंग चैंपियंस के लिए ये बड़ी हार है। पूरे मुकाबले में एक बार भी बंगाल की टीम स्कोर टैली में आगे नहीं निकल पाई।
दूसरे हाफ का खेल जारी है और तकरीबन 13 मिनट का खेल भी हो चुका है। दबंग दिल्ली लगातार बड़ी बढ़त बनाए हुए और बंगाल वॉरियर्स अभी भी 44-30 से पिछड़ रहा है। दिल्ली के रेडर नवीन कुमार 21 रेडिंग पॉइंट पूरे कर चुके हैं।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। दबंग दिल्ली 34-17 से आगे है। दिल्ली के लिए नवीन कुमार सर्वाधिक 16 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। बंगाल वॉरियर्स इस मुकाबले में बुरी तरह पिछड़ चुकी है। वापसी के लिए करिश्माई प्रदर्शन करना पड़ेगा
दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ खतरनाक शुरुआत करते हुए पहले हाफ में 18 पॉइंट्स की बढ़त बना ली है। रेडर नवीन कुमार ने अभी तक 16 रेड पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। पहले हाफ में बंगाल 15-33 से पीछे है।
दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ खतरनाक शुरुआत करते हुए पहले हाफ के अंदर ही 20 अंकों की बढ़त बना ली है। रेडर नवीन कुमार ने अभी तक 13 रेड पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। पहले हाफ में अभी दो मिनट शेष
दबंग दिल्ली ने पहले 11 मिनट में ही सुपर 10 पूरा कर लिया है। दिल्ली बंगाल वॉरियर्स के सामने 21-7 से आगे हो गई है। पहले हाफ में अभी करीब 8-9 मिनट का खेल बाकी है और दिल्ली ने बंगाल को दो बार ऑलआउट कर दिया
अभी तकरीबन 7 मिनट का खेल हुआ है दबंग दिल्ली ने 11-4 की बढ़त बना ली है। बंगाल वॉरियर्स को पहले क्वॉर्टर में ही दिल्ली ने ऑलआउट कर दिया है। दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने सर्वाधिक 6 रेडिंग पॉइंट अभी तक जुटा लिए हैं।
दबंग दिल्ली ने पहले रेड और फिर डिफेंस से शुरुआती मिनट में ही 3-0 की बढ़त बना ली है। रेडर नवीन कुमार ने दिल्ली को शुरुआती दो रेड पॉइंट्स दिलाए हैं। इसके अलावा एक पॉइंट दिल्ली को डिफेंस से मिला है।
रेडर- Ajay Thakur, Naveen Kumar, Neeraj Ranwal, Emad Sedaghatnia, Sushant Sail, Ashu Mali
डिफेंडर- Jeeva Kumar, Joginder Narwal, Mohit, Sumit, Vikash D, Mohammad Malak, Dipak, Krishan, Vinay Kumar
ऑलराउंडर- Manjeet Chhhillar, Balram
रेडर- Maninder Singh, Ravindra Ramesh Kumawat, Sukesh Hegde, Sumit Singh, Rishank Devadiga, Akash Pikalmunde, Sachin Vittala
डिफेंडर- Rinku Narwal, Abozar Mohajer Mighani, Parveen, Vijin Thangadurai, Rohit Banne, Darshan
आल-राउंडर- Mohammad Esmaeil Nabibakhsh, Manoj Gowda K, Rohit