England vs South Africa: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में फिल साल्ट का कहर मैदान पर देखने को मिला। इस मैच में फिल साल्ट की नाबाद शतकीय पारी और जो बटलर (30 गेदों पर 83 रन, 7 छक्के और 8 चौके) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 304 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इसके जबाव में साउथ अफ्रीका की टीम 16.1 ओवर में 158 रन पर सिमट गई और इस टीम को 146 रन के अंतर से बड़ी हार मिली। इस जीत के बाद इंग्लैंड ने 3 मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। साल्ट को उनकी तूफानी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए।
साल्ट ने लगाया इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक
फिल साल्ट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में अपना शतक 39 गेंदों पर पूरा किया और वो इस टीम की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले बैटर बने। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इससे पहले 49 गेंदों पर ये कमाल किया था। इस मैच में साल्ट ने 60 गेंदों पर 8 छक्के और 15 चौकों की मदद से नाबाद 141 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 235.00 का रहा।
साल्ट ने रोहित, सूर्यकुमार, मैक्सवेल को छोड़ा पीछे
साल्ट ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का चौथा शतक लगाया और वो अब टी20आई में सबसे कम पारियों में 4 शतक लगाने वाले बैटर बने। साल्ट ने ये कमाल 42 पारियों में किया और रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ दिया। सूर्यकुमार ने 57 पारियों में, रोहित ने 79 पारियों में और मैक्सवेल ने 92 पारियों में 4-4 टी20आई शतक लगाए थे।
4 T20I शतकों के लिए सबसे कम पारियां
फिल साल्ट – 42 पारियां
सूर्यकुमार – 57 पारियां
रोहित शर्मा – 79 पारियां
ग्लेन मैक्सवेल – 92 पारियां
T20I में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (पूर्ण सदस्य टीमें)
172 रन – एरोन फिंच बनाम जिम्बाब्वे
162* रन – हज़रतुल्लाह जजई बनाम आयरलैंड
156 रन – एरोन फिंच बनाम इंग्लैंड
145* रन – ग्लेन मैक्सवेल बनाम श्रीलंका
141* रन – फिल साल्ट बनाम साउथ अफ्रीका
T20I में सबसे तेज शतक
रोहित शर्मा – 35 गेंदें
डेविड मिलर – 35 गेंदें
टिम डेविड – 37 गेंदें
अभिषेक शर्मा – 37 गेंदें
फिल साल्ट – 39 गेंदें