बीसीसीआई को भले ही अब अपने पूर्व सचिव जय शाह की रिप्लेसमेंट न ढूंढ पाए हो लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल को जरूर रिप्लेसमेंट मिल गया है। श्रीलंका के शम्मी सिल्वा ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। हालांकि इस नियुक्ति से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को जरूर झटका और मिर्ची लगी होगी। नकवी को इस जगह का मजबूत दावेदार माना जा रहा था लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

सिल्वा ने ली जय शाह की जगह

सिल्वा ने जय शाह का स्थान लिया है, जो हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष बने हैं शाह ने एसीसी अध्यक्ष के रूप में तीन कार्यकाल के बाद पद खाली कर दिया था। यह एसीसी में सिल्वा की पहली भूमिका नहीं होगी। वह पहले इस संस्था की वित्त और विपणन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं।

खेल के लिए काम करेंगे सिल्वा

सिल्वा ने बयान जारी करते हुए कहा,‘‘एशियाई क्रिकेट परिषद का नेतृत्व करना एक बड़ा सम्मान है। क्रिकेट एशिया की धड़कन है और मैं खेल को ऊपर उठाने, उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने और हम सभी को एकजुट बनाए रखने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’

SMAT: T20 में सबसे ज्यादा नाइनटीज पर आउट होने वाले प्लेयर बने CSK के कप्तान; एक साथ तोड़ा रोहित, राहुल, धवन का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निवर्तमान सचिव जय शाह ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया। वह इस वैश्विक संस्था का नेतृत्व करने वाले पांचवें भारतीय हैं। छत्तीस साल के शाह पिछले पांच वर्षों से बीसीसीआई सचिव हैं। वह आईसीसी के निदेशक मंडल की सर्वसम्मत पसंद थे। शाह ने न्यूजीलैंड के वकील ग्रेग बार्कले का स्थान लिया, जो लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पद पर बने रहने के इच्छुक नहीं थे।