प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सीजन की नई टीम नॉर्थ ईस्ट वॉरियर्स अपने पहले मैच में आज यहां के कर्माबीर नबीन चंद्रा बोडरेलोई इंडोर स्टेडियम में ओलम्पिक विजेता कैरोलिना मारिन की कप्तानी वाली हैदराबाद हंटर्स से भिड़ेगी। स्पेन की कैरोलिना मारिन हंटर्स की कमान संभालेंगी। रियो ओलम्पिक विजेता की यह टीम पिछले सीजन में अंतिम-4 में पहुंची थी अब उनकी कोशिश अपने प्रदर्शन में सुधार करने की है। पूर्व नंबर-1 स्पेन की इस महिला खिलाड़ी ने शनिवार को कहा, “नॉर्थईस्ट वॉरियर्स के खिलाफ होने वाले अपने पहले मैच के लिए मैं तैयार हूं। अपने पिछले सीजन से बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। हालांकि यह आसान नहीं होगा।” 24 साल की मारिन जानती हैं कि उनकी टीम उन्हें प्रेरणास्त्रोत के तौर पर देख रही है। वह अच्छे प्रदर्शन के लिए आश्वस्त हैं।
रविवार को दोनों टीमों की नजरें हैदराबाद हंटर्स पर रहेंगी लेकिन अपने घर में नार्थ ईस्ट वॉरियर्स की टीम भी अच्छा प्रदर्शन करने को उतारू है। उनकी टीम में पुरुष एकल वर्ग की जिम्मेदारी चीनी ताइपे के जु वेई वांग और भारत के अजय जयराम पर होगी, जो दिल्ली और मुंबई से दो बार फाइनल खेल चुके हैं। वहीं महिला एकल में कनाडा की मिशेल ली पर जिम्मेदारी होगी। जयराम अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं।
