इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) 13 अप्रैल को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगे।
पीबीकेएस पांच में से दो मैच जीतकर फिलहाल आठवें नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने पांच मैच में से सिर्फ एक मैच गंवाया है। वह नंबर एक बना हुआ है। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के पास लगातार 5वीं जीत दर्ज करने और अपनी पोल पोजिशन मजबूत करने का शानदार मौका था, लेकिन राशिद खान के तूफान ने गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर जीत दिलाने में मदद की।
जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के लिए यह एक करारा झटका था। वह इसे एक भूल के रूप में लेना चाहेंगे और पंजाब किंग्स के खिलाफ अधिक सुधरा हुआ प्रदर्शन करना चाहेंगे। यह देखना बाकी है कि लियाम लिविंगस्टोन ने अपनी फिटनेस हासिल कर ली है या नहीं। यदि नहीं तो पंजाब किंग्स से शायद ही अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करे, जो उसने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतारी थी।
PBKS vs RR Head 2 Head Records
आईपीएल में पंजाब और राजस्थान के बीच अब तक 26 मैच खेले गए हैं। उनमें से 11 में पंजाब किंग्स और 15 में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स का अब तक का उच्चतम स्कोर 223 रन है। पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का उच्चतम स्कोर 226 रन है। दोनों के बीच पिछले पांच मैच में पंजाब किंग्स ने दो में जीत हासिल की है।
वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 3 मैच अपने नाम किए। खास यह है कि पांचों मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली (लक्ष्य का पीछा करना) टीम ने जीते। इन दोनों का आखिरी मुकाबला 2023 में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर हुआ था तब राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में देवदत्त पडिक्कल ने 30 गेंद में 51 रन की पारी खेली थी। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।
Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium Pitch Report
चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच भारत की सबसे फास्ट पिचेस में से एक मानी जाती है। यह तेज गेंदबाजों के लिए अतिरिक्त उछाल प्रदान करती है। बल्लेबाजों को यहां रन बनाने के लिए संघर्ष करते देखा गया है, खासकर नई गेंद से। ओस भी खेल को प्रभावित करती है, इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान आमतौर पर पहले गेंदबाजी करना चुनता है।
इस मैदान पर पिछले 2 साल में खेले गए टी20 मुकाबलों में सिर्फ एक बार एक पारी में 200 रन से ज्यादा का स्कोर बना है। तब बंगाल ने पांडिचेरी के खिलाफ 20 ओवर में 3/225 का स्कोर किया था। पांडिचेरी की टीम 19.5 में 163 रन ही बना पाई थी।
Mullanpur (Chandigarh) Weather Report For 13th April 2024
मोहाली में 13 अप्रैल को दोपहर में तापमान 30 डिग्री से ज्यादा रहने की संभावना है, लेकिन यह शाम (जब खेल शुरू होगा यानी भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे) को 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। जबकि आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) का स्तर 42 फीसदी के आसपास रहेगा। 13 अप्रैल को चंडीगढ़ के आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है और थोड़ी बहुत बारिश भी हो सकती है।