राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने नियमित कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई में पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को मैच खेलने उतरेगी। संजू सैमसन की कप्तान के रूप में वापसी से उसकी टीम का हौसला बढ़ेगा लेकिन पंजाब किंग्स के विजय अभियान पर रोक लगाने के लिए उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पंजाब किंग्स यह मैच अपने एक सीजन पुराने घरेलू मैदान मुल्लानपुर में खेलेगी।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Chennai Super Kings 
158/5 (20.0)

vs

Delhi Capitals  
183/6 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 17 )
Delhi Capitals beat Chennai Super Kings by 25 runs

मुल्लानपुर की पिच रिपोर्ट

मुल्लानपुर में बीते सीजन में पंजाब को घरेलू मैदान होने के बावजूद ज्यादा फायदा नहीं मिला है। इस मैदान पर गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। मुल्लांपुर की पिच पर शुरू के ओवर्स में तेज गेंदबाजों के लिए गति और उछाल दोनों मौजूद होंगे। वहीं बाद में स्पिनर्स को यहां ज्यादा मदद मिलती है। बड़ी बाउंड्री होने के नाते इस मैदान पर बीते साल केवल दो ही बार 180 से ज्यादा रन बने थे। ऐसे में इसकी पिच को धीमा माना जाता है। बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना आसान नहीं है।

मुल्लानपुर स्टेडियम के रिकॉर्ड

मुल्लांपुर में अब तक आईपीएल के केवल 5 मैच ही खेले गए हैं। पांच मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने दो बार जीत हासिल की है, वहीं चेज करने वाली टीम ने 3 बार जीत दर्ज की। इस मैदान का औसत स्कोर 167 रन का है।

पंजाब किंग्स और राजस्थान के हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें 28 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें राजस्थान रायल्स ने 16 मुकाबले जीते हैं, जबकि पंजाब किंग्स ने 12 बार जीत दर्ज की है। इन 12 जीतों में एक सुपर ओवर की रोमांचक जीत भी शामिल है। राजस्थान रायल्स 2008 में पहला आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम रही, लेकिन उसके बाद से वह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। वहीं, पंजाब किंग्स अब भी अपने पहले खिताब की तलाश में है।

चंडीगढ़ का मौसम

पंजाब और राजस्थान के बीच मुकाबले के दौरान मौसम की बात करें तो खिलाड़ी यहां न बारिश से परेशान होंगे न गर्मी से। यहां मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है। दिन में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की उम्मीद है, जबकि शाम के समय ठंडक बढ़ जाएगी। मैच के दौरान यानी शाम में तापमान गिरकर 16 डिग्री तक नीचे आ सकता है। इसके अलावा शाम के समय हवा में नमी भी रहने की उम्मीद है।