आईपीएल 2024 के 27वें लीग मैच में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ। इस मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए और अब राजस्थान को जीत के लिए 148 का टारगेट मिला। इस रोमांचक मैच में राजस्थान की टीम ने हेटमायर के नाबाद 27 रन की पारी के दम पर 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया। हेटमायर को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पंजाब ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आशुतोष शर्मा की 31 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए। पंजाब के लिए इस मैच में सबसे बड़ा स्कोर आशुतोष शर्मा ने ही बनाया। इस टीम के अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो अथर्व तायडे और बेयरस्टो ने 15-15 रन की पारी खेली जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 10 रन की पारी खेली। कप्तान सैम करन ने निराश किया और वो 6 रन बनाकर आउट हुए जबकि जितेश शर्मा ने 24 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। लियान लिविंग स्टोर इस मैच में 21 रन बनाकर रन आउट हो गए। राजस्थान की तरफ से आवेश खान और केशव महाराज ने 2-2 शिकार किए जबकि ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।

इस मैच में राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 39 रन जबकि तनुष कोटियान ने 24 रन की पारी खेली। कप्तान संजू ने टीम के लिए 18 रन का योगदान दिया जबकि रियान पराग ने 23 रन की पारी खेली। ध्रुव जुरैल ने 6 रन बनाए जबकि पॉवेल ने 11 रन की पारी खेली। हेटमायर ने टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली और 10 गेंदों पर 3 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 27 रन की पारी खेली। पंजाब की तरफ से सैम करन और कैगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह, लियान लिविंगस्टोन और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिया। राजस्थान की ये 5वीं जीत रही और ये टीम 10 अंक के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर है जबकि पंजाब की टीम ने 6 में से अपना चौथा मैच गंवा दिया और 4 अंक के साथ ये टीम अंकतालिका में 8वें नंबर पर आ गई है।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Punjab Kings 
147/8 (20.0)

vs

Rajasthan Royals  
152/7 (19.5)

Match Ended ( Day – Match 27 )
Rajasthan Royals beat Punjab Kings by 3 wickets

Live Updates

IPL 2024: राजस्थान की टीम ने पंजाब को करीबी मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया।

19:05 (IST) 13 Apr 2024
RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। संजू सैमसन ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह इसके हिसाब से अच्छा विकेट लग रहा है। टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं।’

18:50 (IST) 13 Apr 2024
लियाम लिविंगस्टोन की होगी वापसी

लियाम लिविंगस्टोन ने ट्रेनिंग सेशन में काफी अभ्यास किया था। उनकी वापसी का अंदाजा लगाया जा रहा है। उनका आना टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है।

18:35 (IST) 13 Apr 2024
कुछ देर में होगा टॉस

दोनों टीमों के खिलाड़ी अभ्यास के लिए मैदान पर आ चुके हैं। टीमें वॉर्म अप कर रही हैं। अब से कुछ देर में टॉस होगा।

18:05 (IST) 13 Apr 2024
बीते 5 मैच में राजस्थान का पलड़ा भारी

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 2021 से 2023 तक कुल 5 मैच खेले गए हैं। इसमें राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है। साल 2021 में खेले गए दो मैच में 1-1 की बराबरी रही थी।

17:34 (IST) 13 Apr 2024
बारिश का हो सकता है खलल

चंडीगढ़ में फैंस को बारिश के कारण परेशान होना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने आज 10 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई है। मुल्लांपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रहने का अनुमान है।

16:45 (IST) 13 Apr 2024
पहले बल्लेबाजी करते हुए महंगे पड़े पंजाब के गेंदबाज

पंजाब के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतर रहा है लेकिन जब-जब टीम ने पहले गेंदबाजी की है वह काफी महंगे साबित हुए हैं। पिछले तीन मैचों में पंजाब के खिलाफ विरोधी टीम ने 199, 199 और 182 रन बनाये हैं जबकि कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज टीम में हैं ।

16:26 (IST) 13 Apr 2024
रॉयल्स नहीं दोहराना चाहेगी पिछला प्रदर्शन

रॉयल्स के सामने चुनौती अच्छी लय बनाये रखने की भी है क्योंकि टूर्नामेंट में आम तौर पर अच्छी शुरुआत के बाद वे लड़खड़ा जाते हैं। यही वजह है कि पिछले छह सत्र में सिर्फ दो बार प्लेऑफ में पहुंच सके।

16:15 (IST) 13 Apr 2024
पंजाब किंग्स के लिए बल्लेबाजी है बड़ी मुश्किल

पंजाब किंग्स के लिए परेशानी यह है कि उसके बल्लेबाज लय में नहीं है। हालांकि शशांक सिंह और आशुतोष जैसे गुमनाम बल्लेबाजों पर रन बनाने की सारी जिम्मेदारी आ गई है। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद है।

15:50 (IST) 13 Apr 2024
अपने घर पर हारा था राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स के पास पिछले मैच में गुजरात को हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका था ऐसा हो नहीं सका। राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने आखिरी गेंद पर राजस्थान को मात दी थी। रॉयल्स के लिये अपने गढ़ जयपुर में हारना किसी झटके से कम नहीं था।

15:22 (IST) 13 Apr 2024
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

पहले बल्लेबाजी की स्थिति में – जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर,युजवेंद्र चहल, इम्पैक्ट प्लेयर – कुलदीप सेन

पहले बल्लेबाजी की स्थिति में – जोस बटलर,कुलदीप सेन , संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर,युजवेंद्र चहल, इम्पैक्ट प्लेयर – यशस्वी जयसवाल

14:47 (IST) 13 Apr 2024
पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन

पहले गेंदबाजी की स्थिति में – शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, इम्पैक्ट प्लेयर – अर्शदीप सिंह

पहले बल्लेबाजी की स्थिति में – शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो,अर्शदीप सिंह , सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, इम्पैक्ट प्लेयर – प्रभसिमरन सिंह

14:16 (IST) 13 Apr 2024
पिच रिपोर्ट

चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है। यहां चेज करने वाली टीम को बल्लेबाजी करने में आसानी होती है। इसके अलावा तेज गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिलती है। बीते दो मैचों में इस पिच पर तेज गेंदबाजों के खाते में 23 विकेट आए हैं।

13:43 (IST) 13 Apr 2024
पंजाब और राजस्थान का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों का 26 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान राजस्थान का पलड़ा भारी रहा। 26 में से राजस्थान ने 15 मैच जीत हैं, वहीं पंजाब को 11 मैचों में जीत मिली है

13:11 (IST) 13 Apr 2024
पंजाब किंग्स की पूरी टीम

पंजाब किंग्स की टीम: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, सिकंदर रजा, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, तनय त्यागराजन, राहुल चाहर , ऋषि धवन, विधाथ कावेरप्पा, रिले रोसौव, हरप्रीत सिंह भाटिया, क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह

12:50 (IST) 13 Apr 2024
राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम

राजस्थान रॉयल्स टीम: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, केशव महाराज, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन , शुभम दुबे, नवदीप सैनी, नांद्रे बर्गर, आबिद मुश्ताक, संदीप शर्मा, टॉम कोहलर-कैडमोर, डोनोवन फरेरा, कुणाल सिंह राठौड़

12:20 (IST) 13 Apr 2024
अंकतालिका में टॉप पर है राजस्थान रॉयल्स

पंजाब किंग्स ने अब तक छह मैच खेले हैं जिसमें से उसे दो में जीत मिली है वहीं चार में हार का सामना करना पड़ा। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अब तक पांच मैच खेले हैं। इन 5 मैचों में से उन्होंने चार में जीत हासिल की है। वह अंकतालिका में टॉप पर हैं।

12:15 (IST) 13 Apr 2024
पंजाब का सामना राजस्थान से

आईपीए 2024 में आज 27वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच है। महाराज युद्धविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टेडियम में खेला जाएगा।

घरेलू मैदान पर सीजन की पहली हार का सामना करने के बाद राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से है। यह मैच पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान पर होगा। पंजाब की टीम को तीसरी जीत की खोज है वहीं राजस्थान को जीत के ट्रैक पर वापस आने का इंतजार। पिछले मैच में हार के बावजूद संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान अंकतालिका में सबसे ऊपर है। वहीं पंजाब अब टॉप चार में नहीं पहुंच पाया है।