IPL 2023, Punjab Kings (PBKS) vs Royal Challengers Bangalore (RCB) : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने पहले विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसिस की बल्लेबाजी और फिर मो. सिराज की घातक गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स को 24 रन से हरा दिया।

इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। पंजाब को जीत के लिए 175 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम आरसीबी की घातक गेंदबाजी के सामने 18.2 ओवर में 150 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ आरसीबी के 6 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में पांचवें नंबर पर आ गई है जबकि पंजाब किंग्स भी 6 अंक के साथ सातवें नंबर पर है।

IPL 2023 पढ़ें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स का बॉल टू बॉल स्कोर

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Punjab Kings Team 2023 Players List
Royal Challengers Bangalore Team 2023 Players List
Match Ended

Indian Premier League, 2023

Punjab Kings 
150 (18.2)

vs

Royal Challengers Bangalore  
174/4 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 27 )
Royal Challengers Bangalore beat Punjab Kings by 24 runs

Live Updates

PBKS vs RCB IPL 2023

19:13 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live: विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी को मिली जीत

विराट कोहली ने आईपीएल में लंबे अरसे के बाद कप्तानी की और टीम को जीत का स्वाद चखाया। उन्होंने बतौर स्टैंड-इन कप्तान टीम के लिए शानदार पारी भी खेली और उनकी कप्तानी में वही आक्रामकता दिखी जिसके लिए वो जाने जाते हैं।

19:10 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live: आरसीबी ने पंजाब को 24 रन से हराया

आरसीबी ने अपने छठे लीग मैच में पंजाब किंग्स को उनके घरेलू मैदान पर 24 रन से हराने में सफलता हासिल की। पंजाब की टीम की बल्लेबाजी ज्यादा अच्छी नहीं रही और इसका खमियाजा टीम को भुगतना पड़ा। सैम करन बतौर कप्तान टीम के लिए सही साबित नहीं हो रहे हैं और शिखर धवन की गैरमौजूदगी का असर टीम पर दिख रहा है। आरसीबी की तरफ से इस मैच में मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए।

19:00 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live: रोमांचक मोड़ पर मैच, आरसीबी को जीत के लिए एक विकेट की दरकार

पंजाब का आठवां विकेट हरप्रीत बरार के रूप में गिरा जिन्होंने 13 रन की पारी खेली तो वहीं नाथन एलिस एक रन बनाकर आउट हो गए। मो. सिराज ने इस मैच में 4 विकेट झटके और इस ओवर में पंजाब को दो झटके दिए। आरसीबी को जीत के लिए एक विकेट चाहिए तो वहीं पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों पर 26 रन बनाने हैं।

18:54 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live: जितेश शर्मा का संघर्ष जारी

पंजाब किंग्स के निचले क्रम के बल्लेबाज जितेश शर्मा का संघर्ष जारी है और वो 40 रन बनाकर नाबाद हैं। पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों पर 30 रन की जरूरत है। दूसरी पारी में 17 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और पंजाब ने 7 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं।

18:43 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live: पंजाब को जीत के लिए 30 गेंदों पर चाहिए 50 रन

पंजाब की टीम को जीत के लिए अब 30 गेंदों पर 50 रन बनाने हैं, लेकिन टीम के बल्लेबाज ये कमाल कर पाएंगे या नहीं ये बड़ा सवाल है। क्रीज पर अभी हरप्रीत बरार और जितेश शर्मा मौजूद हैं। फिलहाल 15 ओवर के बाद पंजाब ने 7 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं।

18:33 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live: पंजाब किंग्स का 7वां विकेट गिरा, शाहरुख खान आउट हुए

पंजाब किंग्स ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया है और वो पंजाब के लिए बड़ी उम्मीद थे। शाहरुख खान को हसरंगा ने दिनेश कार्तिक के हाथों स्टंप आउट करवा दिया और उन्होंने सिर्फ 7 रन की पारी खेली। पंजाब की टीम ने 13 ओवर के बाद 7 विकेट पर 110 रन बना लिए हैं।

18:24 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live: प्रभसिमरन सिंह 46 रन बनाकर हुए आउट

पंजाब के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने संघर्ष भरी पारी खेली, लेकिन 30 गेंदों पर 46 रन बनाकर वो पार्नेल की गेंद पर आउट हो गए। इस टीम ने 11.3 ओवर में 6 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं।

18:15 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live: मुश्किल में पंजाब, कप्तान सैम करन भी आउट हुए

पंजाब की टीम बेहद मुश्किल में है और इस टीम ने अपने पांच विकेट 77 रन पर गंवा दिए हैं। 10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और पंजाब की टीम के लिए मुश्किल बढ़ चुकी है। जीत के लिए 60 गेंदों पर 98 रन बनाने हैं।

17:58 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live: 6 ओवर का खेल खत्म

पंजाब कीइस पारी के 6 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इस दौरान इस टीम ने 6 ओवर में 4 विकेट पर 49 रन बना लिए हैं। क्रीज पर प्रभसिमरन सिंह और सैम करन मौजूद हैं।

17:45 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live: सिराज ने झटका दूसरा विकेट

आरसीबी के तेज गेंदबाज मो. सिराज ने लिविंगस्टोन के रूप में दूसरा विकेट झटका और आरसीबी को तीसरी सफलता दिला दी। लिविंगस्टोन 2 रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए। आरसीबी ने 4 ओवर में 3 विकेट पर 32 रन बना लिए हैं।

17:39 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live: आरसीबी को मिली दूसरी सफलता

दूसरी पारी के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर हसरंगा ने आरसीबी को दूसरी सफलता दिला दी। उन्होंंने शॉर्ट को बोल्ड कर दिया जिन्होंने 7 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली थी। पंजाब की टीम ने 3 ओवर में 2 विकेट पर 27 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी प्रभसिमरन सिंह के साथ लियाम लिविंगस्टोन मौजूद हैं।

17:29 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live: पंजाब का पहला विकेट गिरा

पंजाब के ओपनर बल्लेबाज अथर्व तायडे को आरसीबी के तेज गेंदबाज मो. सिराज ने अपना शिकार बनाया और 4 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद मैथ्यू शॉर्ट क्रीज पर आ चुके हैं। पंजाब का ये विकेट पारी की दूसरी गेंद पर ही गिर गया।

17:10 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live: आरसीबी ने पंजाब को दिया 175 का टारगेट

विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस की अर्धशतक के मदद से आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। महिपाल लमरोर 9 गेंद पर 7 और शाहबाज अहमद 3 गेंद पर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। सैम करन के ओवर में 11 रन बने।

17:03 (IST) 20 Apr 2023
RCB vs PBKS Live: दिनेश कार्तिक को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा

दिनेश कार्तिक को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा। आरसीबी का स्कोर 19 ओवर में 4 विकेट 163 रन। महिपाल लमरोर 5 और शाहबाज अहमद नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया।

16:55 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live Score: फाफ डुप्लेसिस शतक से चूक

फाफ डुप्लेसिस शतक से चूक गए। वह 56 गेंद पर 84 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए। नाथन एलिस को उनका विकेट मिला। महिपाल लमरोर नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। दिनेश कार्तिक 3 रन बनाकर क्रीज पर। आरसीबी का स्कोर 18 ओवर में 3 विकेट 154 रन।

16:49 (IST) 20 Apr 2023
RCB vs PBKS Live: हरप्रीत बरार को दिनेश कार्तिक ने हैट्रिक से रोका

हरप्रीत बरार ने 2 गेंद पर 2 विकेट झटके हैं। विराट कोहली 47 गेंद पर 59 और इसके अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल पवेलिन लौट गए। दिनेश कार्तिक नए बल्लेबाज के तौर क्रीज पर। उन्होंने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया। बरार हैट्रिक से चूक गए। फाफ डुप्लेसिस 51 गेंद पर 71 रन बनाकर क्रीज पर। आरसीबी का स्कोर 16.3 ओवर नें 2 विकेट पर 148 रन।

16:38 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live Score: पंजाब किंग्स के गेंदबाज मोहाली में विकेट के लिए तरसे

पंजाब किंग्स के गेंदबाज मोहाली में विकेट के लिए तरस गए हैं। फाफ डुप्लेसिस 47 गेंद पर 67 और विराट कोहली 43 गेंद पर 57 रन बनाकर क्रीज पर। नाथन एलिस के ओवर में 13 रन बने। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 15 ओवर में बगैर विकेट के 131 रन।

16:23 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live: विराट कोहली अर्धशतक के करीब

विराट कोहली अर्धशतक के करीब हैं। वह 37 गेंद पर 44 और फाफ डुप्लेसिस 41 गेंद पर 61 रन बनाकर खेल रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 13 ओवर में बगैर विकेट के 108 रन बना लिए हैं। राहुल चाहर के ओवर में 5 रन बने।

16:15 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live: फाफ डुप्लेसिस ने अर्धशतक जड़ा

फाफ डुप्लेसिस ने अर्धशतक जड़ दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 11 ओवर में बगैर विकेट के 98 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 32 गेंद पर 39 और फाफ डुप्लेसिस 34 गेंद पर 56 रन बनाकर क्रीज पर। राहुल चाहर के ओवर में एक चौका समेत 7 रन बने।

16:10 (IST) 20 Apr 2023
RCB vs PBKS Live Score: फाफ डुप्लेसिस अर्धशतक के करीब

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 9 ओवर में बगैर विकेट के 82 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 27 गेंद पर 36 और फाफ डुप्लेसिस 27 गेंद पर 36 रन बनाकर क्रीज पर। राहुल चाहर के ओवर 7 रन बने।

16:00 (IST) 20 Apr 2023
RCB vs PBKS Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तेज शुरुआत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने तेज शुरुआत की है। टीम ने 7 ओवर में बगैर विकेट के 63 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 22 गेंद पर 31 और फाफ डुप्लेसिस 19 गेंद पर 28 रन बनाकर क्रीज पर। राहुल चाहर के ओवर 4 रन बने।

15:52 (IST) 20 Apr 2023
RCB vs PBKS Live Score: फाफ ने जड़े दो छक्के

विराट कोहली के बाद फाफ डुप्लेसिस ने भी हाथ खोल दिए हैं। फाफ ने चौथे ओवर में हरप्रीत बराड़ की तीसरी और पांचवीं गेंद पर छक्के लगाए। चार ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर बिना विकेट खोए 39 रन है। कोहली के 13 गेंद में 20 रन हैं। फाफ डुप्लेसिस के 11 गेंद में 18 रन हैं।

15:43 (IST) 20 Apr 2023
RCB vs PBKS Live: अर्शदीप के ओवर में कोहली ने जड़े दो चौके

तीसरा ओवर अर्शदीप सिंह लेकर आए। कोहली ने अर्शदीप की तीसरी गेंद को फाइन लेग पर खेलकर सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया। पांचवीं गेंद पर कोहली ने फिर दौड़कर 2 रन पूरे किए। कोहली ने आखिरी गेंद पर भी चार रन बटोरे। तीन ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर बिना विकेट खोए 18 रन है। कोहली के 12 गेंद में 19 रन हैं। फाफ डुप्लेसिस के 6 गेंद में 2 रन हैं।

15:38 (IST) 20 Apr 2023
RCB vs PBKS Live Score: विराट कोहली ने जड़ा चौका

दूसरा ओवर लेकर हरप्रीत बराड़ लेकर आए। कोहली ने उनकी दूसरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक फाफ डुप्लेसिस को दी। तीसरी गेंद पर डुप्लेसिस ने अपने और टीम के खाते में एक रन जोड़ा। विराट कोहली ने चौथी गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया। हालांकि, अगली दोनों गेंदों में वह कोई रन नहीं बना पाए। दो ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर बिना विकेट खोए 11 रन है। कोहली के 8 गेंद में 9 रन हैं। फाफ डुप्लेसिस के 4 गेंद में एक रन हैं।

15:34 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live: पहले ओवर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में आए 5 रन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह पहला ओवर लेकर आए। विराट कोहली ने अर्शदीप की पहली ही गेंद पर एक रन लेकर अपना और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का खाता खोला। फाफ डुप्लेसिस अगली गेंद पर कोई रन नहीं ले पाए। तीसरी गेंद पर भी वह अपना खाता नहीं खोल पाए। चौथी गेंद पर एक रन लेकर फाफ ने अपना खाता खोला। इस गेंद पर अर्शदीप ने एलबीडब्ल्यू की अपील भी की। हालांकि, अंपायर ने नजरअंदाज कर दिया। विराट कोहली ने पांचवीं गेंद को डीप बैकवर्ड पॉइंट पर खेलकर दो रन पूरे किए। कोहली ने आखिरी गेंद पर भी एक रन लिया।

15:30 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live Score: ये हैं दोनों टीमों के इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट्स

पंजाब किंग्स के इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: – प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी, शिवम सिंह, ऋषि धवन, सिकंदर रजा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: विजयकुमार वैसाख, डेविड विली, कर्ण शर्मा, आकाश दीप, अनुज रावत।

15:10 (IST) 20 Apr 2023
RCB vs PBKS Live Score: ये है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज।

15:07 (IST) 20 Apr 2023
PBKS vs RCB Live Score: ये है पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ बृहस्पतिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच से पहले पंजाब किंग्स अपने कप्तान शिखर धवन के फिट होने की दुआ कर रहा होगा क्योंकि इस मैच में उन्हें आक्रामक बल्लेबाजी का सख्त जरूरत है। फॉर्म में चल रहे 37 वर्ष के धवन कंधे की चोट के कारण 15 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ नहीं खेल सके थे। उनकी जगह इंग्लैंड के हरफनमौला सैम करन ने कमान संभाली थी। पंजाब ने इकाना स्टेडियम पर दो विकेट से जीत दर्ज की थी। पंजाब के लिए जिम्बाब्वे के हरफनमौला सिकंदर रजा ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके अलावा मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह और एम शाहरुख खान ने भी जीत में योगदान दिया। लखनऊ की तुलना में हालांकि आरसीबी कठिन प्रतिद्वंद्वी है। सैन करन को पता है कि फाफ डुप्लेसिस की टीम को हराने के लिए उन्हें भी बल्लेबाजी में योगदान देना होगा।