इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में शुक्रवार (18 अप्रैल) को बारिश प्रभावित मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने फिल साल्ट और विराट कोहली को 2 ओवर के अंदर आउट करके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कमर तोड़ दी। इसका नतीजा यह हुआ कि आरसीबी 14 ओवर के मैच में 95 रन ही बना पाई। अर्शदीप ने बेंगलुरु के खिलाफ पहला विकेट लेते ही इतिहास रच दिया। वह पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
अर्शदीप सिंह के 72 मैच में 86 विकेट हो गए हैं। उन्होंने दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला के रिकॉर्ड तोड़ा। पीयूष चावला के नाम यह रिकॉर्ड बीते 12 साल से था। उन्होंने पंजाब के लिए आखिरी बार आईपीएल 2013 में खेला था। पीयूष के 84 विकेट हैं। संदीप शर्मा के 73, अक्षर पटेल के 61 और मोहम्मद शमी के पंजाब किंग्स के लिए 58 विकेट हैं। अर्शदीप सिंह ने इस सीजन 7 मैच में 10 विकेट लिए हैं।
फिल साल्ट को किया आउट
पंजाब किंग्स ने बारिश से प्रभावित मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। फिल साल्ट ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शुरुआत दिलाई। वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिके। ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए। विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने कैच लपका। यह उनका आईपीएल में 85वां विकेट था। इस विकेट के साथ वह पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
विराट कोहली को आईपीएल में दूसरी बार किया आउट
अर्शदीप सिंह के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 44 गेंद पर 80 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 181.8 का है। अर्शदीप ने दूसरी बार कोहली को आउट किया। कोहली इस मैच में 3 गेंद पर सिर्फ 1 रन बना पाए। बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में मार्को यानसेन को कैच दे बैठे। अर्शदीप सिंह ने आरसीबी के खिलाफ 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। रजत पाटीदार ने सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ का तोड़ा रिकॉर्ड; विराट कोहली के खास क्लब में शामिल