PBKS vs LSG Playing 11 Prediction: आईपीएल 2023 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना होने वाला है। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। पिछली बार जब दोनों का सामना हुआ था तब पंजाब किंग्स ने दो विकेट से मैच जीतकर बाजी मारी थी।
पंजाब किंग्स ने लखनऊ को दी मात
लखनऊ में खेले गए उस मुकाबले में एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे। टीम के कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंदों में 74 रन बनाए थे। हालांकि उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। पंजाब किंग्स ने खराब शुरुआत के बावजूद तीन गेंदे रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया था। उस मुकाबले में सिकंदर रजा ने 41 गेंदों में 57 रन बनाए थे। वहीं मैथ्यू शॉर्ट ने भी अच्छी पारी खेली थी।
IPL 2023: पढ़ें लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स
क्विंटन डिकॉक को मिलेगा मौका
एक बार फिर जब दोनों टीमों का सामना होगा तो प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दोनों ही टीमें चोटिल खिलाड़ियों से परेशान हैं। केएल राहुल के साथ काइल मेयर्स की जोड़ी ने पहले दो मैच में तो अच्छा खेल दिखाया लेकिन फिर मेयर्स के बल्ले से कुछ अच्छी पारी नहीं निकलीं ऐसे में टीम क्विंटन डिकॉक पर भरोसा जता सकती हैं। इसके अलावा टीम कोई और बदलाव नहीं करेगी।
पंजाब किंग्स नहीं करेगी बदलाव
पंजाब किंग्स भी अपने चोटिल खिलाड़ियों के कारण परेशान हैं। टीम के कप्तान शिखर धवन और तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पिछले कुछ मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। ऐसे में इस टीम के पास बदलाव करने के ज्यादा विकल्प नहीं हैं। इसी कारण इस टीम की प्लेइंग इलेवन में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद कम है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल, काइल मेयर्स/क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, आवेश खान
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI : अथर्व ताइडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टन, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
ड्रीम XI
बल्लेबाज- अथर्व ताइडे, हरप्रीत सिंह, केएल राहुल
गेंदबाज– अमित मिश्रा, अर्शदीप सिंह (उप-कप्तान)
ऑलराउंडर- सैम करन (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या