IPL 2023, PBKS vs DC Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के 64वें मैच में 17 मई की रात दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रन से हरा दिया। इस जीत से दिल्ली का तो कोई फायदा नहीं हुआ, लेकिन पंजाब किंग्स का गणित जरूर बिगड़ गया। उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी जिंदा हैं, लेकिन अब उसे 19 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाला मैच हर हाल में जीतना होगा। साथ ही दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर होना पड़ेगा।

पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 213 रन बनाए। दिल्ली की ओर से रिले रोसौव 37 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 82 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने 38 गेंद पर 54 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन ही बना पाई। उसकी ओर से लियाम लिविंगस्टोन 5 चौके और 9 छक्के की मदद से 48 गेंद में 94 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन एक छोर से लगातार विकेट गिरने के कारण उनका प्रयास नाकाफी रह गया। पंजाब किंग्स के 6 बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाए। इसमें से 4 बल्लेबाज (शिखर धवन, जितेश शर्मा, हरप्रीत बरार और राहुल चाहर) तो खाता भी नहीं खोल पाए।

इससे पहले पंजाब की टीम में दो बदलाव हुआ। अथर्व तायडे और कगिसो रबाडा को प्लेइंग 11 में मौका मिला। दिल्ली की बात करें तो चोटिल मिशेल मार्श की जगह एनरिक नॉर्खिया को मौका मिला। पंजाब की टीम अब 13 मैच में 6 जीत के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स के 13 मैच में अब 10 अंक हो गए हैं। वह 9वें नंबर पर पहुंच गई है। IPL 2023: पढ़ें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच का बॉल टू बॉल स्कोर

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Match Ended

Indian Premier League, 2023

Punjab Kings 
198/8 (20.0)

vs

Delhi Capitals  
213/2 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 64 )
Delhi Capitals beat Punjab Kings by 15 runs

Live Updates

IPL 2023, Punjab Kings vs Delhi Capitals Score: धर्मशाला में 10 साल बाद आईपीएल का मैच हुआ।

18:25 (IST) 17 May 2023
PBKS vs DC Live: दिल्ली की टीम

डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, सरफराज खान, अमन हाकिम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसौव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल साल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी, यश ढुल।

18:15 (IST) 17 May 2023
PBKS vs DC Live: पंजाब की टीम

शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह बरार, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह।

18:11 (IST) 17 May 2023
PBKS vs DC Live: पंजाब के लिए जीत जरूरी

दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है। पंजाब किंग्स की टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों मैच जीतना जरूरी है। दो में से एक भी मैच हारने पर प्लेऑफ में पहुंचने की संभवानाए कम हो जाएंगी। पंजाब की टीम के 12 मैच में 14 अंक हैं। दिल्ली की टीम के 12 मैच में 8 अंक हैं।

IPL 2023,Punjab Kings vs Delhi Capitals Live Score: पंजाब किंग्स की टीम बुधवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीद को जीवंत रखने की कोशिश करेगी। दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और वह इस मैच में सम्मान बनाए रखने और पंजाब किंग्स के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगी। पंजाब के लिए अभी तक का अभियान उतार-चढ़ाव वाला रहा है। उसने अब तक छह मैच जीते हैं लेकिन उसे इतने ही मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है। उसकी टीम 12 अंक लेकर आठवें स्थान पर है लेकिन अब भी वह प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में शामिल है। उसे हालांकि अपने नेट रन रेट में सुधार करना होगा जो कि अभी माइनस 0.268 है। पिछले सप्ताह दिल्ली के खिलाफ 31 रन की जीत से पंजाब का मनोबल बढ़ा होगा और शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इस बार भी अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी। पंजाब को हालांकि अपनी बल्लेबाजी में काफी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।