आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं। कोरोना संक्रमण के शिकार एक व्यक्ति के करीबी संपर्क में पाए जाने के बाद कमिंस को एडिलेड में आयोजित पिंक बॉल टेस्ट मिस करना पड़ा है। उनकी जगह एक बार फिर बॉल टैम्परिंग कांड के तीन साल बाद स्टीव स्मिथ के हाथों में टीम की कमान है।

आपको बता दें कि एडीलेड ओवल में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में टॉस से महज तीन घंटे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि, ‘पैट कमिंस ने बायो बबल नहीं तोड़ा है और वह बुधवार की रात एक रेस्तरां में खाना खा रहे थे। हालात का पता चलते ही वह क्वारंटीन पर चले गए हैं और उसके बाद कराई गई कोरोना जांच की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि, साउथ ऑस्ट्रेलिया स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति से कमिंस का करीबी संपर्क था और उन्हें सात दिन क्वारंटीन में रहना होगा। वह 26 दिसंबर से मेलबर्न में तीसरा टेस्ट खेल सकेंगे ।

कमिंस की गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं कमिंस की जगह माइकल नेसेर को टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि 2018 में दक्षिण अफ्रीका में सामने आए बॉल-टैम्परिंग मामले के बाद स्मिथ अब पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुआई कर रहे हैं।

टॉस के वक्त उन्होंने कहा कि,’मेरे लिए ये बहुत ही गौरव की बात है कि एक बार फिर मुझे ऑस्ट्रेलियाई टीम को लीड करने का अवसर मिला है। पैटी (पैट कमिंस) के लिए बुरा लग रहा है। लेकिन हम आशा करते हैं कि ये हफ्ता अच्छा गुजरेगा। उन्होंने (कमिंस ने) मुझे गुड लक कहा और ये भी कहा कि, ये आपकी टीम है अच्छा करिए जाकर।’

इससे पहले ब्रिसबेन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात देकर 1-0 की बढ़त बना ली थी। इस सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में जारी है। जो कि एक पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट है। जिसमें टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।