ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को उसी के जमीन पर हराकर वर्ल्ड कप खिताब जीता। इस जीत ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ा। यह जीत भारतीय फैंस के लिए जितनी दिल तोड़ने वाली थी ऑस्ट्रेलिया के लिए उतनी ही यादगार थी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि जब वह अपनी मृत्युशय्या पर होंगे तो इसी फाइनल मैच के एक खास लम्हें के बारे में सोचेंगे।

70 साल बाद विराट को याद करेंगे

पैट कमिंस ने इंटरव्यू में सवाल किया गया कि 70 साल बाद जब वह अपनी मृत्युशय्या पर होंगे तब याद करेंगे की वर्ल्ड कप फाइनल में विराट कोहली का गिरा तो मैदान में शांति थी। इस पल को लंबे समय तक नहीं भूलेंगे।

लंबे समय पल का आनंद उठाएंगे पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बात करते हुए पैट कमिंस ने कहा, ‘विराट कोहली के विकेट के बाद हम असमंजस में थे और हर्डल करके खड़े थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने कहा, लड़कों, एक सेकंड के लिए भीड़ देखो और हमने एक पल के लिए विराम लिया, जैसे लाइब्रेरी में सन्नाटा हो। उस तरह से वहां पर शांति थी। स्टेडियम में मौजूद 1,00,000 भारतीय एक दम शांत थे। मैं लंबे समय तक उस पल का आनंद उठाऊंगा।”

भारतीय दर्शकों को शांत कराना चाहते थे पैट कमिंस

पैट कमिंस ने मैच से फाइनल मैच से पहले कहा, ‘आप जानते हैं कि शोर होगा, बहुत लोग होंगे और आप अभिभूत नहीं हो सकते। आपको इसके लिए तैयार रहना होगा।आपको इसे प्यार करना होगा और यह सोचना होगा कि जो कुछ भी होगा ठीक होगा, लेकिन आप बिना किसी पछतावे के दिन खत्म करना चाहते हैं। हम भारत में बहुत खेलते हैं इसलिए शोर कोई नई बात नहीं है। ” मुझे लगता है कि आपको इसे अपनाना होगा। क्राउड एकतरफा होगा। खेल में बड़े क्राउड को चुप होते सुनने से ज्यादा सुकून भरा कुछ नहीं हो सकता और हमारा यही लक्ष्य है। ‘