वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने मुकाम पर खड़ा है। अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार, 18 नवंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। मेन इन ब्लू शानदार फॉर्म में है। टूर्नामेंट में अबतक एक भी मैच नहीं हारी है। उसके इस अजेय अभियान की शुरुआत 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर हुई थी। तीसरी बार खिताब जीतने से वह सिर्फ एक जीत दूर है। राह में कंगारू ही खड़े हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम का सामना करना किसी के लिए आसान नहीं है।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में यह देखने को मिला था। दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का फुल हाउस होना तय है। यानी 1.3 लाख दर्शक मौजूद होंगे और भारत को एकतरफा समर्थन मिलेगा। 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस चाहते हैं कि वह 1.3 लाख लोगों को शांत करा दें। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में मौजूद क्राउंड को चुप कराना सुकून भरा होगा। उन्होंने पिच को लेकर दो टूक जवाब दिया।

क्राउड एकतरफा होगा

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के क्राउड को लेकर कमिंस ने कहा, ” मुझे लगता है कि आपको इसे अपनाना होगा। क्राउड एकतरफा होगा। खेल में बड़े क्राउड को चुप होते सुनने से ज्यादा सुकून भरा कुछ नहीं हो सकता और कल हमारा यही लक्ष्य है। आपको फाइनल के हर मौके को भुनाना होगा।”

हम भारत में बहुत खेलते हैं इसलिए शोर कोई नई बात नहीं

कमिंस ने कहा, ” आप जानते हैं कि शोर होगा, बहुत लोग होंगे और आप अभिभूत नहीं हो सकते। आपको इसके लिए तैयार रहना होगा।आपको इसे प्यार करना होगा और यह सोचना होगा कि जो कुछ भी होगा ठीक होगा, लेकिन आप बिना किसी पछतावे के दिन खत्म करना चाहते हैं। हम भारत में बहुत खेलते हैं इसलिए शोर कोई नई बात नहीं है।”

क्राउड से हर कोई थोड़ा अलग तरीके से निपटता है

कमिंस ने कहा, ” मुझे लगता है कि इस मौके पर यह पहले के अनुभव से ज्यादा होगा, लेकिन यह उससे अलग नहीं होगा, जो हमने पहले देखा है। हर कोई इससे थोड़ा अलग तरीके से निपटता है। आप देख सकते हैं कि डेवी (डेविड वॉर्नर) डांस करके क्राउड का मनोरंजन करते दिख सकते हैं, अन्य खिलाड़ी अपने बबल में रहेंगे।”

कमिंस ने पिच को ज्यादा तवज्जो नहीं दी

फाइनल से पहले पिच को लेकर काफी हो हल्ला मच रहा है। हालांकि, कमिंस ने पिच को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इसे लेकर दो टूक जवाब दिया। उन्होंने कहा, ” यह दोनों टीमों के लिए समान होगी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अपने देश में अपने विकेट पर खेलने के कुछ फायदे हैं, इस तरह के विकेट पर आप जीवन भर खेलते रहे हैं, लेकिन हमने यहां काफी क्रिकेट खेला है।”

टॉस उतना महत्वपूर्ण नहीं होगा

कमिंस ने कहा, “मुझे लगता है कि वानखेड़े समेत अन्य वेन्यू की तरह यहां टॉस उतना महत्वपूर्ण नहीं होगा। जैसी भी पिच मिले हम तैयार रहेंगे। हां हम इंतजार करेंगे और देखेंगे, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम कुछ योजनाओं के साथ उतरें। मैं एक अच्छा पिच रीडर नहीं हूं, लेकिन यह काफी ठोस दिख रहा था। इसे केवल पानी दिया गया है। इसे 24 घंटे और देना बेहतर होगा, लेकिन यह काफी अच्छा विकेट दिखता है।”