ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम रविवार को भारत को हराकर छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। इसके बाद कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि ऑस्टेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ बचाकर रखा था। ऑस्ट्रेलिया ने 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात ओवर शेष रहते हुए भारत को छह विकेट से हरा दिया। ट्रैविस हेड ने 137 रनों की पारी खेली। मार्नस लाबुशेन 110 गेंदों में 58 रन बनाकर नाबाद रहे।

कमिंस ने हेड की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को चुनकर चयनकर्ताओं ने रिस्क लिया था। हाथ टूटने के कारण हेड टूर्नामेंट की शुरुआत में नहीं खेले थे। इसके बाद भी चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में चुना। कंगारू टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं की। पहले 2 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद कमिंस की खूब आलोचना हुई थी।

हमने अपना सर्वश्रेष्ठ अंत के लिए बचाकर रखा था

कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन बनने के बाद कहा, ” मुझे लगता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ अंत के लिए बचाकर रखा था। बड़े मैच के खिलाड़ी खड़े रहे और हम काफी खुश हैं। हम पूरे टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते आ रहे थे आज हमने सोचा कि लक्ष्य का पीछा करना सही होगा। मैंने जितना सोचा था पिच उससे उससे धीमी थी। उतना स्पिन नहीं हुआ जितना हमने सोचा था। कसी हुई गेंदबाजी हुई।”

भारत को 240 रन तक सीमित रखने से उत्साहित थे

कमिंस ने कहा, ” भारत को 240 रन तक सीमित रखने से उत्साहित थे। हम उन्हें 300 से नीचे रखना चाहते थे। मैं उन लोगों में से एक था जिनका दिल धक धक कर रहा था, लेकिन हेड ने जिम्मेदारी उठाई। मुझे लगता है कि जब उनका हाथ टूटा हुआ था तब भी चयनकर्ताओं ने उनको चुना। यह एक बड़ा जोखिम था और इसका फल मिला। उन्हें देखना मजेदार है?”

हम इस साल को लंबे समय तक याद रखेंगे

कमिंस ने कहा, “भारत में जुनून बेजोड़ है। आपको विश्व कप जीतना है। आप इसके लिए इंतजार नहीं कर सकते। यह दो मैच के बाद एक बदलाव था। ओपनर बल्लेबाज वास्तव में आक्रामक थे और सभी को फायदा मिला। हम इस साल को लंबे समय तक याद रखेंगे।” कमिंस की कप्तानी कंगारू टीम इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनी थी।