ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपने हालिया इंटरव्यू में साल 2023 को पूरे क्रिकेट करियर का सबसे आकर्षण वाला साल बताया है। साथ ही उन्होंने इस साल के दो सबसे खास मोमेंट का भी जिक्र किया है। The Age को दिए इंटरव्यू में 30 साल के पैट कमिंस ने कहा है कि इस साल वर्ल्ड कप और उससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना मेरे करियर में सबसे अधिक यादगार रहेगा।
मैं टीम को एकजुट करने में सक्षम रहा- कमिंस
पैट कमिंस ने कहा है कि उन्होंने टीम की कप्तानी उस वक्त संभाली थी जब टीम ने काफी उतार-चढ़ाव देखे थे। उसके बाद टीम को एकजुट करने में मैं सक्षम रहा। पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक टेस्ट मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और अपना पहला आईसीसी खिताब जीता। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वहां से आगे बढ़ते हुए एशेज को ड्रॉ कराया और फिर वनडे वर्ल्ड कप जीता।
यह साल बहुत बिजी था- कमिंस
पैट कमिंस ने इंटरव्यू में कहा कि वर्ल्ड कप और WTC Final जीतना उनके क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी संतुष्टि है। कमिंस ने कहा, “यह एक ऐसा साल होगा जिसे मैं शायद अपने क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा याद रखूंगा। वास्तव में यह साल बहुत बिजी भी था, लेकिन क्रिकेट के मामले में मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से सबसे संतुष्टि वाला साल था।”
संघर्ष वाला साल रहा कमिंस के लिए
बता दें कि पैट कमिंस के लिए साल 2023 काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा, क्योंकि उन्होंने इस साल ही अपनी मां को भी खो दिया। एशेज के दौरान उनकी कलाई भी टूट गई थी। इतना ही नहीं कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कमिंस की कप्तानी की आलोचना भी की थी। कमिंस ने कहा, “इस साल बहुत सारे बलिदान हुए, बहुत से लड़कों ने घर की तुलना में कहीं अधिक समय बाहर बिताया। इसलिए साल के इस समय में एक साथ मिलकर जश्न मनाना अच्छा है।”