पेरिस ओलंपिक 2024 के करीब आते-आते विवाद भी शुरू हो गए हैं। हर बार जब भी कोई बड़ा मल्टीस्पोर्ट्स इवेंट्स होता है तो स्टार खिलाड़ी अलग-अलग डिमांड करते हैं जिसके लिए कई बार बाकी एथलीट्स को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ इस बार हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और रेसलर विनेश फोगाट की मांगों के कारण भारतीय बॉक्सर्स को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
पीवी सिंधु और विनेश की मांग
द ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि पीवी सिंधु चाहती हैं कि उनके मेंटॉर प्रकाश पादुकोण को गेम्स विलेज में रहने की अनुमति मिले। वहीं विनेश फोगाट ने अपने कोच वोलकर अकोस के लिए यही डिमांड की है। दोनों की इच्छा को पूरा करने के लिए बॉक्सिंग टीम के मासजर विजय कंबोज को खेलगांव से बाहर रहने के लिए कहा गया है। खेल गांव के बाहर होटल में उनके रहने का इंतजाम किया जाएगा। वह वहां से हर रोज खेल गांव या फिर नॉर्थ पेरिस ऐरिना जाएंगे जहां बॉक्सिंग की प्रतियोगिता होगी।
खेल मंत्रालय नहीं चाहत फजीहत
रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी नहीं चाहते हैं कि खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपनी डिमांड के बारे में बात करके खेल मंत्रालय की फजीहत करें। विनेश फोगाट कई बार यह कर चुकी हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में फीजियोथेरेपिस्ट की गैरमौजूदगी को मेडल न जीत पाने की वजह बताया था। इसी वजह से खेल गांव पहुंचने से पहले ही अधिकारियों ने यह फैसला किया है।