पेरिस 2024 ओलंपिक के आयोजकों ने मंगलवार 20 जून 2023 को बताया कि पुलिस ने आयोजन समिति के मुख्यालय की तलाशी ले रही है। पेरिस 2024 की ओर से जारी बयान में कहा गया, वर्तमान में आयोजन समिति के मुख्यालय में तलाशी अभियान चल रहा है। जांचकर्ताओं को उनकी पूछताछ को सुविधाजनक बनाने के लिए आयोजन समिति पूरा सहयोग कर रही है।

26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक होने हैं पेरिस ओलंपिक खेल

पेरिस 2024 ने इसके अलावा और कोई विवरण नहीं दिया है। एक प्रवक्ता ने कहा, फिलहाल हमारे पास साझा करने के लिए और कुछ नहीं है। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 के बीच होने हैं, जबकि पैरालंपिक खेलों का आयोजन 28 अगस्त से 6 सितंबर के बीच होना है।

इस बीच, अमेरिकी न्यूजपेपर कंपनी POLITICO की खबर के अनुसार, पेरिस 2024 ओलंपिक के मुख्यालय पर मंगलवार 20 जून 2023 की सुबह फ्रांसीसी वित्तीय पुलिस तलाशी ले रही है। इस संबंध में पेरिस 2024 ओलंपिक के आयोजकों की ओर से कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा गया है। ईमेल में कहा गया है कि पुलिस और सरकारी वकील (लोक अभियोजक) की टीमें तलाशी ले रही हैं और दस्तावेज एकत्र कर रही हैं।

कई स्थानों पर हुई छापेमारी की कार्रवाई

POLITICO ने फ्रांसीसी वित्तीय अभियोजक (PNF) के हवाले से लिखा कि पेरिस 2024 ओलंपिक समिति के मुख्यालय के साथ-साथ कई स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। इसमें SOLIDEO का मुख्यालय भी शामिल है। SOLIDEO पेरिस ओलंपिक के निर्माण स्थलों का प्रभारी और सार्वजनिक निकाय है। खबर में यह भी कहा गया है कि फ्रांस की पुलिस ने संदिग्ध भ्रष्टाचार की जांच के तहत ये छापेमारी की है।

POLITICO की खबर के मुताबिक, छापे दो प्रारंभिक जांच का हिस्सा हैं। पीएनएफ ने कहा कि सार्वजनिक ठेके हासिल करने वाली कई निजी कंपनियों के मुख्यालयों पर भी तलाशी ली जा रही है। फ्रांस की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष ब्रिगिट हेनरिक्स ने समिति में उथल-पुथल मचने के बाद पिछले महीने नाटकीय ढंग से अपने इस्तीफे की घोषणा की थी।

टोक्यो ओलंपिक में भी हुआ था घोटाला!

हाल के दिनों में दुनिया के प्रमुख खेल आयोजनों में से एक ओलंपिक गेम्स में कदाचार होने के आरोप लगे हैं। टोक्यो 2020 ओलंपिक भी घोटाले से प्रभावित थे। टोक्यो ओलंपिक में एक शीर्ष जापानी विज्ञापन कार्यकारी को अन्य कंपनियों के अधिकारियों से रिश्वत लेने के कई आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।