Murli Shree Shankar: भारत के लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने शुक्रवार को पेरिस डायमंड लीग में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। इस भारतीय एथलीट ने 8.09 मीटर की छलांग लगाई और इस मीट में तीसरे स्थान पर रहे। यह पहला मौका है जब श्रीशंकर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पोडियम हासिल किया। कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता श्रीशंकर ने शुक्रवार रात अपने तीसरे प्रयास में दिन की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई।
ओलंपिक चैंपियन और विश्व रैंकिंग के शीर्ष खिलाड़ी यूनान के एम. टेंटोग्लू श्रीशंकर से महज चार मीटर बेहतर प्रदर्शन के साथ पहले स्थान पर रहे। विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता स्विट्जरलैंड के साइमन एहमर (स्विट्जरलैंड) 8.11 मीटर की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
श्रीशंकर ने तीसरे प्रयास में लगाया बेस्ट जंप
श्रीशंकर ने अपने पहले जंप में 7.79 मीटर का जंप किया था और वह चौथे स्थान पर थे। अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने 7.94 मीटर का जंप किया। इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे जंप में 8.09 मीटर की छलांग लगाई जिसने उन्हें तीसरा स्थान दिलाया। इससे पहले मुरली ने 8.18 मीटर के जंप के साथ 13वें इंटरनेशनल जंपिंग मीटिंग में गोल्ड मेडल जीता था। डायमंड लीग में यह प्रदर्शन उन्हें पहले स्थान पर पहुंचा देता ।
श्रीशंकर के लिए अहम था यह टूर्नामेंट
श्रीशंकर ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कहा था, ‘इस समय पर यह काफी अहम है कि मैं ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लूं ताकी मुझे और एक्सपोजर मिल सके। हम वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर सकें। श्रीशंकर अब इंटर स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे जो कि 15 जून को भुवनेश्वर में होगी। यह टूर्नामेंट ट्रॉयल्स के तौर पर भी जाना जाता है।
पोडियम स्थान हासिल करने वाले तीसरे भारतीय हैं श्रीशंकर
श्रीशंकर इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में पोडियम स्थान हासिल करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय है। उनसे पहले ओलंपिक चैम्पियन जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और डिस्कस थ्रो खिलाड़ी विकास गौड़ा ही डायमंड लीग में पोडियम स्थान हासिल किये है। ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा मौजूदा डायमंड लीग चैम्पियन है। वह इस सत्र में दोहा चरण में शीर्ष स्थान पर रहे थे। वह अभी चोट से उबर रहे है।