भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 रन ठोके। लेकिन वे मात्र 17 रन से विदेशी सरजमीं पर अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गये।

बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे रोहित इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन की एक इन स्विंग गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित के आउट होते ही यूजर्स सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर पर नाराज़ होने लगे। लोगों ने उन्हें ‘पनौती’ बताते हुए चुप रहने की नसीहत देने लगे। एक यूजर ने लिखा “जब रोहित शतक के करीब पहुंच रहे थे। तभी संजय मांजरेकर तारीफ करने लगे और वह आउट हो गए।”

एक अन्य यूजर ने लिखा “मैं सोच रहा था कि रोहित शर्मा इतना बेहतरीन खेल रहे थे फिर आउट कैसे हो गए। तभी मैंने देखा कि कमेंट्री संजय माजरेकर कर रहे हैं। ये तो होना ही था।” एक यूजर ने लिखा “क्या पारी खेली है रोहित भाई। लेकिन ये पनौट संजय माजरेकर ने अपनी तारीफ कर दी और आप आउट हो गए।”

इस मैच में रोहित ने लॉर्ड्स की चुनौतीपूर्ण पिच पर अच्छी इंग्लिश गेंदबाजी का संभल कर सामना किया और एक बार सेट होने के बाद उन्होंने कई बड़े शॉट्स भी खेले। उन्होंने 145 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है।

लोकेश राहुल के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिये 126 रन जोड़े। यह लार्ड्स पर भारत की तरफ से पहले विकेट के लिये तीसरी और 1974 के बाद पहली शतकीय साझेदारी है। राहुल ने 248 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 127 रन बनाये हैं।