नई दिल्ली। स्टार गोल्फर एसएसपी चौरसिया ने रविवार को यहां पैनासोनिक ओपन के रूप में अपना तीसरा एशियन टूर खिताब जीता। उन्होंने हमवतन राहिल गंगजी और श्रीलंका के मिथुन परेरा को आखिरी क्षणों में रोमांचक खेल में पीछे छोड़कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

चौरसिया ने अतिरिक्त समय में 15 फुट से बर्डी जमाकर शानदार वापसी की। उन्होंने इस तीन लाख डालर इनामी प्रतियोगिता के आखिरी दिन छह अंडर पार 66 का कार्ड खेला जिसमें आठ बर्डी शामिल हैं। उनका कुल स्कोर 12 अंडर 276 रहा।

इंडियन मास्टर्स 2008 के रू प में अपना पहला एशियन टूर खिताब जीतने वाले चौरसिया ने कहा, ‘मैंने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की थी क्योंकि मैं अपना आत्मविश्वास बढ़ाना चाहता था। मैं पिछले तीन साल से नहीं जीत पाया था और इस जीत से मुझे काफी मदद मिलेगी।’

चौरसिया ने 15वें होल से लेकर लगातार तीन बर्डी जमाई जो आखिरी दौर के रोमांचक फाइनल का टर्निंग पाइंट साबित हुआ। गंगजी ने उन्हें आखिरी नौ होल में कड़ी टक्कर दी। उन्होंने 14वें होल में ईगल जमाया। उन्होंने आखिरी होल में बर्डी बनाकर प्लेआफ में अपनी जगह बनाई, लेकिन आखिर में चौरसिया ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।