आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 4 मैच खेल चुकी है, लेकिन उसे अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। इसके बावजूद उसके ड्रेसिंग रुम का माहौल बहुत कूल है। ड्रेसिंग रुम के माहौल को चिल रखने में पाकिस्तान की युवा तेज गेंदबाज डायना बेग का भी बहुत बड़ा हाथ है। वह अपने रैप से साथी खिलाड़ियों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं।
डायना बेग का रैपर अवतार सोशल मीडिया पर भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डायना बेग (Diana Baig) फिल्म गली बॉय (Gully Boy) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के गाने को गाती दिख रही हैं।
गाने के बोल हैं, ‘कौन बोला, मुझसे ना हो पाएगा, कौन बोला, कौन बोला, अपना टाइम आएगा, अपना टाइम आएगा। उठ जा अपनी राख से, तू उठ जा अब तलाश में, परवाज़ देख परवाने की आसमाँ भी सर उठाएगा, आएगा, अपना टाइम आएगा, मेरे जैसा शाणा लाला तुझे ना मिल पाएगा, ये शब्दों का ज्वाला मेरी बेड़ियां पिघलाएगा…।’ इस वीडियो पर अब तक 2.5 लाख से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं।
बता दें, डायना बेग क्रिकेट के अलावा पाकिस्तान की महिला फुटबॉल टीम का भी हिस्सा रह चुकी हैं। डायना बेग को क्रिकेट के अलावा फुटबॉल से भी खासा लगाव है। डायना बेग ने एक साक्षात्कार में बताया था, ‘इस्लामाबाद के लिए क्रिकेट खेलते हुए मैंने फुटबॉल में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। हालांकि, तब मुझे खुद पर यकीन नहीं हुआ था, जब मैंने राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में जगह बनाई। साल 2014 में सैफ (SAFF) के लिए मुझे पाकिस्तान की महिला फुटबॉलस टीम में शामिल किया गया था।’
आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उसने भारत के खिलाफ मैच से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की थी। भारत के खिलाफ 107 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने उसे 7 विकेट से हराया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच भी उसने 6 रन से गंवा दिया। 14 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी उसे 9 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचली पायदान पर है।