पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम मशहूर शोएब अख्तर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। अख्तर द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो बेहद फनी है। ये वीडियो टिकटॉक एप से बनाया गया है। इस वीडियो में कुछ बच्चे क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। लेकिन ये क्रिकेट सामान्य क्रिकेट से थोड़ा अलग है। दरअसल इस वीडियो में एक बच्चा बल्लेबाजी कर रहा है। दूसरी ओर से एक बच्चा दौड़ता हुआ आता है और सीधा बल्लेबाज के बल्ले में पैर रखकर स्लिप में खड़े फील्डर की गोद में चढ़ जाता है। इस दौरान बैकग्राउंड में शोएब अख्तर की कमेंट्री भी सुनाई देती है। जैसे ही वो बच्चा बल्ले में पैर रख स्लिप में खड़े फील्डर की गोद में चढ़ता है अख्तर की आवाज़ आती है “मिल गई विकेट जी हां इसी की आवश्यकता थी और इसीलिए कहते हैं कि गेंदबाज को स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करनी चाहिए।”

अख्तर ने इस वीडियो को अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। अख्तर ने इसे शेयर करते हुए लिखा “व्हाट आ कैच।” इस वीडियो को अबतक एक लाख 32 हज़ार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। 15 हज़ार लोगों ने अख्तर के इस ट्वीट को लाइक किया है वहीं लगभग चार हज़ार लोगों ने इस रीट्वीट किया है। उनके इस पोस्ट पैर मजेदार कमैंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “जब आप गेंद खो देते हैं लेकिन क्रिकेट आपकी जिंदगी है।” एक ने लिखा “वाह भाई क्या कैच था।” वहीं एक ने लिखा “वेल दोने रावलपिंडी एक्सप्रेस।” कुछ यूजर्स ने अख्तर को ट्रोल करने कि कोशिश भी की। एक ने लिखा “अगर पाकिस्तान टीम ऐसे ही कैच पकड़ लेती तो उनके पास एक और विश्वकप होता।”

बता दें हालही में शोएब अख्तर ने विश्वकप के लिए तीन देशों को दावेदार बताया था। अख्तर ने विश्वकप की अपनी पसंदीदा टीमों में भारत को जगह ही नहीं दी। अख्तर ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को विश्वकप जीतने का प्रबल दावेदार बताया था।