पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली आज यानी कि 20 अगस्त को भारत की शामिया से निकाह करने जा रहे हैं। दोनों की शादी दुबई के एटलांटिस पाल्म होटल में होनी है। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई है, लेकिन पाकिस्तान के ज्यादातर खिलाड़ी इस मौके पर शिरकत करते नजर नहीं आएंगे। खबरों की मानें तो इसका कारण खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप है। अधिकतर खिलाड़ी इस वक्त नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं, जो 19 अगस्त से ही शुरू हुई है। ऐसे में साथी खिलाड़ियों का इस मौके पर पहुंचना मुश्किल माना जा रहा है।
गल्फ न्यूज की मानें तो हसन अली अगले महीने या फिर अपने हनीमून से पहले पाकिस्तान में एक हलीमा आयोजन करेंगे। हलीमा पाकिस्तान की एक परंपरा है जो शादी के बाद की जाती है। शादी से पहले दोनों कपल ने प्री वेडिंग शूट कराया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। वहीं, हसन अली ने निकाह की एक रात पहले ट्वीट किया जिसमें उन्होंने इसे बैचलर के तौर पर आखिरी रात बताया।
बता दें कि शामिया दुबई की एयरलाइन एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर है। वो हरियाणा के मेवात की रहने वाली हैं। शामिया ने फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। हालांकि शामिया पिछले कई सालों से दुबई में ही रह रही हैं। शामिया के पिता लियाकत अली ने बताया कि बंटवारे के वक्त उनके काफी रिश्तेदार पाक चले गए थे। उन्होंने कहा कि बेटी की शादी तो करनी ही है, ससुराल चाहे भारत में हो या पाक में हो, इससे फर्क नहीं पड़ता।