पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले साहिबजादा फरहान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हर खिलाड़ी का सपना होता है कि इंटरनेशनल डेब्यू मैच में वह बेहतर प्रदर्शन करें। पीएसएल में अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट के दिग्गजों को प्रभावित करने वाले साहिबजादा फरहान अपने पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सकें। टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में साहिबजादा फरहान को डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन वह खाता खोले बिना ही आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट लगाने की कोशिश में वह स्टंप आउट हो गए। इसके साथ ही उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वाइड बॉल पर डेब्यू मैच में स्टंप आउट होने वाले साहिबजादा फरहान बिना गेंद खेले आउट होने वाले दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन गए। रविवार को फखर जमान की शानदार 91 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ट्राई सीरीज अपने नाम कर लिया। फखर जमान और शोएब मलिक के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 107 रन की शतकीय साझेदारी ने टीम की जीत को सुनिश्चित करने का काम किया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए आठ विकेट पर 183 रन का स्कोर बनाया जिसे पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की यह सबसे बड़ी जीत है। पाकिस्तान की यह लगातार नौंवीं टी-20 सीरीज जीत है। पाकिस्तान के लिए जमान ने 46 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्के लगाए। जमान का यह लगातार दूसरा और कुल चौथा अर्धशतक है। मलिक ने 37 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान सरफराज अहमद ने 19 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लैन मैक्सवेल ने 35 रन पर दो और झेई ने 29 रन पर एक विकेट हासिल किया। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर बनाया। लेकिन उसके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके। शॉर्ट ने 53 गेंदों पर सात चौके और चार छक्के लगाए। कप्तान एरॉन फिंच ने 27 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के के सहारे 47 रन का योगदान दिया।