पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। खास बात है कि वो भारतीय मूल की लड़की शामिया आरजू के साथ निकाह पढ़ेंगे। शामिया हरियाणा की रहने वाली हैं । इसके पहले 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेट शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से शादी रचाई थी। इसके बाद अब हसन अली भारतीय मूल की लड़की से शादी करने जा रहे हैं।

दैनिक जागरण में छपी खबरों की मानें तो शामिया एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं। दोनों की शादी 20 अगस्त को हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि शामिया आरजू के कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं। वहीं से ये शादी तय हुई है। इस हाईप्रोफाइल शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। शामिया आरजू ने फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। MRU से बीटेक (एयरोनॉटिकल) की डिग्री लेने के बाद उन्होंने जेट ऐवरवेज में नौकरी की थी। बाद में अनुभव के आधार पर शामिया का सलेक्शन एयर अमीरात में हो गया।

शामिया पिछले तीन साल से दुबई में ही हैं। शामिया आरजू के पिता बीडीपीओ लियाकत अली के पद पर तैनात रहे हैं। फिलहाल, वे फरीदाबाद में रहते हैं। इस शादी को लेकर लियाकत अली ने कहा है कि उनको बेटी की शादी तो करनी है फिर चाहे रिश्ता भारत में हो या पाकिस्तान में, इससे फर्क नहीं पड़ता। बता दें कि शोएब मलिक की तरह ही अपने समय के मशहूर बल्लेबाज मोहसिन खान ने भारतीय अभिनेत्री रीना रॉय से शादी की थी, हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया था।