पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में पीएम मोदी ने अपने पाकिस्तान यात्रा को लेकर एक मजेदार बात शेयर की है।
दरअसल पीएम मोदी ने ये बयान इंडिया टीवी के एक शो के दौरान कही जिसे रजत शर्मा एंकर कर रहे थे। इसमें रजत शर्मा ने पीएम मोदी से कहा कि पाकिस्तान से जरा डरके रहो उसके पास न्यूक्लियर बम है। फिर उन्होंने जो जवाब दिया वो शानदार था और दानिश कनेरिया ने इसे शेयर करते हुए अपने एक्स अकांउट पर जो बातें कही वो जबरदस्त है।
मोदी ने कहा- पाकिस्तान की ताकत खुद चेक करके आया हूं
दानिश कनेरिया ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें रजत शर्मा कह रहे हैं कि पाकिस्तान से जरा डरकर रहो उसके पास न्यूक्लियर बम है। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा है कि उस ताकत को मैं खुद लाहौर जाकर चेक करके आया हूं। उन्होंने आगे कहा कि वहां पर एक रिपोर्टर रिपोर्ट कर रहा था और कह रहा कि हाय अल्लातौबा, अल्लातौबा ये बिना वीजा पाकिस्तान कैसे आ गए, अरे वो मेरा ही देश था यार किसी जमाने में। पीएम मोदी की ये बात सुनकर वहां मौजूद दर्शकों ने जमकर ताली बजाए और उन्हें खूब चीयर किया।
वहीं दानिश कनेरिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया अकांउट पर लिखा कि पीएम मोदी का अखंड भारत का आह्वान एकीकृत भारत की उम्मीद जगाता है। आइए हम अपने साझा इतिहास का सम्मान करें और एक मजबूत कल के लिए दीवारें नहीं बल्कि मजबूत पुल बनाएं। दानिश कनेरिया बेशक पाकिस्तान में रहते हैं और इस देश के लिए खेल चुके हैं, लेकिन वो हमेशा से भारत के हित की बात करते रहे हैं। दानिश कनेरिया के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने शानदार कमेंट भी किए। कुछ का कहना कि पीएम मोदी के अखंड भारत का सपना पूरा होगा तो एक यूजर ने लिखा कि दानिश भाई, इतना जिगर कहां से लाते हो।