वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान ने कराची में आयोजित तीन टी20 मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। वेस्टइंडीज की ओर से इस सीरीज में 4 अनकैप्ड प्लेयर खेल रहे थे। वहीं टीम भी खासा अनुभवी नहीं थी। इसका खामियाजा वेस्टइंडीज को पूरी सीरीज भुगतना पड़ा। टूर्नामेंट में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे बाबर आजम ने तीन मैचों में 165 रन बनाए। उन्होंने दूसरे मुकाबले में 58 गेंदों पर नाबा 97 रन जड़े थे, जिसके चलते वह मैन ऑफ द मैच भी रहे।

सीरीज के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में नवाजे जाने पर बाबर आजम को इनाम में बाइक दी गई। उन्होंने इसे लिया और फोटो भी खिंचवाई लेकिन घर ले जाने से मना कर दिया। जब उनसे इसके पीछे की वजह पूछी गई, तो उन्होंने बताया कि “मैं लाहौर में बाइक नहीं ले जा सकता… क्योंकि मेरे पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है।”

तीसरे टी20 मुकाबले में बाबर आजम (51) के शानदार अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने मंगलवार देर रात खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने उसे निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रनों तक ही सीमित कर दिया। मेजबान पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को 16.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Virat Kohli, Virat Kohli at net, Virat Kohli net practice, Virat Kohli net, ipl, ipl 2018, ipl 2018 time table, ipl 2018 schedule, ipl 2018 team, ipl team 2018, ipl team 2018 players list, ipl scehdule 2018, ipl time table 2018, ipl team players list 2018, Virat Kohli net pics, Virat Kohli net photos, Virat Kohli pics, Virat Kohli photos, Royal Challengers Bangalore, Royal Challengers Bangalore captain, Royal Challengers Bangalore players, photo gallery

आजम ने अपनी पारी में 40 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए। उन्हें 113 के कुल स्कोर पर चाडविक वाल्टन ने आउट किया। आउट होने से पहले उन्होंने फखर जमन (40) के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दी। फखर ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 17 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। फखर के रूप में पाकिस्तान का पहला विकेट छठे ओवर की दूसरी गेंद पर 62 के कुल स्कोर पर गिरा। इसके बाद आजम ने तलत हुसैन (नाबाद 31) के साथ मिलकर टीम को जीत की स्थिति में पहुंचाया।

आजम के बाद मैदान पर आए आसिफ अली (नाबाद 25) ने हसन के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। इसस पहले, वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे फ्लैचर ने 43 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। मार्लन सैमुएल्स ने 32 रन बनाए। दिनेश रामदीन ने नाबाद 42 रन बनाते हुए टीम को 150 के पार पहुंचाया। उन्होंने 18 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए।