इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल है। यह वीडियो क्रिकेट पाकिस्तान की ओर से शेयर किया गया है। इसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद चित्राल (Chitral) में गली क्रिकेट मैच में हिस्सा ले रहे हैं। अहमद शहजाद बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं और एक कुर्सी का विकेट के रूप में इस्तेमाल किया गया है। वीडियो में अहमद शहजाद को एक स्थानीय गेंदबाज इब्राहिम खान की 4 गेंदों का सामना करते हुए दिखाया गया है।
इब्राहिम खान शायद अच्छी तरह से क्रिकेट खेलना भी नहीं जानता है। अहमद शहजाद ने दावा कि वह इब्राहिम खान की गेंदों पर छक्के लगाएंगे। हालांकि, वह 4 गेंद में 3 बार बोल्ड हो जाते हैं। अहमद शहजाद गेंद को मिड-विकेट की लाइन के पार ले जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बुरी तरह विफल रहते हैं। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज केवल एक गेंद ही खेल पाते हैं। वह भी गलत टाइमिंग वाला शॉट होता है।
अहमद शहजाद ने हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की आलोचना की थी। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स अब उनकी क्लास लगा रहे और उन पर कटाक्ष कर रहे हैं। bmirza_007 ने लिखा, ‘यह भी बाबर आजम की गलती है।’
its_me_shivamkumar25 ने लिखा, ‘और यह पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं।’ emantariq6160 ने कमेंट किया, ‘भाई अब गली के बच्चों के साथ ही खेलो।’ shoaib_kamal__ ने लिखा, ‘इन सबके पीछे बाबर आजम का हाथ है। अहमद शहजाद का ताजा बयान।’
zobitariq ने लिखा, ‘अहमद शहजाद अब बोलेंगे कि बाबर को बाहर करो वह अपने दोस्तों को खिलाते हैं।’ ऐसे ही और भी बहुत से यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं। नीचे आप भी वह वीडियो देख सकते हैं जो इंस्टाग्राम पर वायरल है।
Watch Here: Ahmed Shehzad Viral Video Shared By Cricket Pakistan
अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए खेले 153 इंटरनेशल मैच
अहमद शहजाद अपने क्रिकेट करियर के दौरान 21 हजार से ज्यादा (21121) रन बना चुके हैं। उन्होंने 99 फर्स्ट क्लास मैचों में 6892, 181 लिस्ट ए मैचों में 7218 और 257 टी20 मुकाबलों में 7011 रन बनाए हैं। इसमें उनके 16 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट ए और 5 टी20 शतक हैं। अहमद शहजाद ने 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। इसमें उन्होंने क्रमशः 982, 2605 और 1471 रन हैं।
2019 के बाद से पाकिस्तान के लिए नहीं खेले अहमद शहजाद
अहमद शहजाद के टेस्ट में 3, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 6 और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक हैं। वह 2019 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद से राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेले हैं।
अहमद शहजाद अपनी आक्रामक शैली और दबाव में खेलने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। अहमद शहजाद ने पहले भी पाकिस्तान की क्रिकेट सफलताओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसमें टी20 विश्व कप में शतक बनाने वाला पहला पाकिस्तानी खिलाड़ी बनना भी शामिल है।