वर्ल्ड कप में भारत के हाथों हार झेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेटर्स को फैन्स की बदतीमजी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले टीम के कप्तान सरफराज अहमद के साथ इंग्लैंड के एक मॉल में एक फैन ने बदतमीजी की थी। उन्हें काफी बुरा-भला कहा था। सरफराज उस समय अपने बेटे के साथ थे। उन्होंने फैन की टिप्पणी पर कोई जवाब नहीं दिया था। हालांकि, उनके दिल को ठेस बहुत पहुंची थी। लंदन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले उनका यह दर्द मीडिया के सामने झलक आया। उन्होंने कहा, ‘हमारे खेल की आलोचना कीजिए, उसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन हमें गाली मत दीजिए। इस हमारा परिवार प्रभावित होता है।’

सरफराज ने कहा, ‘यदि किसी को कष्ट होता है तब वह किसी और कष्ट दे, यह अच्छा नहीं है। हमारे प्रशंसक संवेदनशील हैं और जब हम जीतते हैं तो यही लोग हमें आसमान पर बैठा देते हैं। लेकिन यदि उन्हें दुख होता है तो हमें भी अपने हारने पर काफी दुखी होते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया और मीडिया हमारे नियंत्रण में नहीं है। यह बहुत विस्तृत है इसलिए आप इसे रोक नहीं सकते। टीमें अपनी हार पीछे छोड़ चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर यह अब तक चल रहा है। जो भी यह सोचते हैं कि वे सोशल मीडिया पर कुछ भी जो वे चाहते हैं लिख सकते हैं। वह बहुत ज्यादा दुख पहुंचता है। यह बहुत ज्यादा है। खिलाड़ी इससे मनोवैज्ञानिक तौर प्रभावित होते हैं। यह इसलिए और ज्यादा है, क्योंकि हम पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं।’

 

टीम के हारने पर फैन्स से दुर्व्यहार की आशंका के मद्देनजर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने खिलाड़ियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पीसीबी के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘खिलाड़ियों को हमारी सलाह है कि वे स्थितियों को लेकर जागरूक और सतर्क रहें। यदि हम उन्हें (खिलाड़ियों को) बाहर जाने से रोकेंगे तो यह सही नहीं होगा।’