टीम इंडिया जहां एक तरफ विराट कोहली की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है वहीं 4 नवंबर को इस फॉर्मेट की नंबर वन टीम पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने 79 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली जिसकी बदौलत टीम ने यह मुकाम हासिल किया। अपनी इस पारी में बाबर आजम ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं वहीं, आजम दुनिया के सबसे तेज 1000 टी-20 रन बनाने के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं। बता दें कि पाकिस्तान की यह लगातार 11वीं सीरीज जीत है।

अपनी इस पारी में विश्व के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज बाबर आजम ने 58 गेंदों में 7 चौके और 2 धमाकेदार छक्कों की बदौलत टीम को न सिर्फ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई बल्कि अपना 48वां रन पूरा करते ही टी-20 में सबसे तेज एक हजार रन पूरा कर लिया इस मामले में उन्होंने भारत के कप्तान विराट को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि बाबर ने यह उपलब्धि 26 पारियों में हासिल की जबकि विराट को यह हासिल करने के लिए 27 पारियों में बल्लेबाजी करनी पड़ी थी।


इस मुकाबले की बात करें तो बाबर की 79 और मोहम्मद हफीज की 34 गेंद में नाबाद 53 रनों की पारी की बदौलत पाक ने न्यूजीलैंड को 167 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि शादाब खान की धारदार गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड की टीम 119 रन ही बना सकी और पाक ने इस मुकाबले के साथ ही इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा भी कर लिया।

विराट रन मशीन कोहली ने वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट और वनडे मुकाबलों में धमास मचाने और टीम को जीत दिलाने के बाद बहरहाल टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं और ऐसे में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। भारत ने भी अपनी इस सीरीज की शुरुआत विंडीज की टीम को 5 विकेट से हराकर कर दी है। वहीं दूसरा मुकाबला 6 नवंबर को खेला जाएगा।