पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम अपने देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर्स में शामिल हैं। लोग उनको एक नजर देखने के लिए बेताब रहते हैं। 30 साल की फीमेल फैन फोलोउिंग भी ज्यादा है। बाबर की ऐसी ही एक दीवानी है मॉडल और इंफ्लूएंसर दुआ जाहरा। 25 साल की जाहरा ने नेशनल टीवी पर बाबर के लिए अपने प्यार का इजहार किया।
बाबर को पसंद करती हैं दुआ
जाहरा कराची की रहने वाली हैं और एक्ट्रेस हैं। दुआ सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं और उनके तीन लाख से ज्यादा फोलोअर हैं। हाल ही में वह एक टीवी टॉक शो पर पहुंची जहां उन्होंने बाबर आजम के लिए अपने प्यार के बारे में खुलकर बात की।
दुआ ने किया प्यार का इजहार
दुआ ‘द नाइट शो विद आयाज सामू’ में बतौर गेस्ट पहुंची। यहां उनसे सवाल किया गया कि वह अपनी जिंदगी में कैसा शख्स चाहती हैं। दुआ ने बिना सोचे कहा कि वह किसी क्रिकेटर को लाइफ पार्टनर बनाना चाहेंगी। इसके बाद आयाज ने सवाल किया कि क्या उन्हें किसी क्रिकेटर पर क्रश है। दुआ यह सुनकर शर्माने लगी। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ और सिर्फ बाबर आजम। मुझे उनपर क्रश है। और भी क्रिकेटर्स हैं लेकिन दिल सही तरह जब आता है तो एक पर ही आता है। सबकी पसंद-पसंद की बात है। लेकिन मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है। लोग उन्हें ट्रोल करते हैं तो मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगता है।’
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम अब चैंपियंस ट्रॉफी में एक्शन में नजर आएंगे। पाकिस्तानी टीम को काफी उम्मीदें हैं लेकिन उनका हालिया फॉर्म फैंस को चिंता में डाल रहा है। आईसीसी टी20 विश्व कप में भी वो भारतीय टीम के खिलाफ सिर्फ 13 रन ही बना पाए थे। बाबर आजम वनडे में, 123 मैचों में 56.73 की औसत से 5,957 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 34 अर्द्धशतक शामिल हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 128 मैचों में 39.84 की औसत से 4,223 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 36 अर्द्धशतक शामिल हैं.