पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी बिस्माह मारूफ ने एशियन गेम्स से हटने का फैसला लिया है। एक अन्य खिलाड़ी आयशा नसीम के संन्यास के बाद बिस्माह मारूफ का एशियन गेम्स से हटना पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा झटका है। एशियन गेम्स का आगाज 23 सितंबर से चीन में होगा।
एशियन गेम्स की पॉलिसी के कारण लिया फैसला
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज बिस्माह मारूफ के एशियन गेम्स से हटने का फैसला एशियन गेम्स की एक पॉलिसी की वजह से लिया गया है। दरअसल, एशियन गेम्स की पॉलिसी है कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपने बच्चों को नहीं ला सकेंगी। इसी वजह से बिस्माह मारूफ ने अपना नाम वापस ले लिया है।
बिस्माह ने बेटी की वजह से लिया फैसला
एशियन गेम्स के आयोजकों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले देशों के खिलाड़ियों को गेम्स के दौरान अपने बच्चों के साथ ट्रैवल करने की अनुमति नहीं दी है और बिस्माह ने इसी वजह से गेम्स का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। पीसीबी के महिला क्रिकेट प्रकोष्ठ की प्रमुख तानिया मलिक ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टीम को एशियाई खेलों में बिस्माह की सेवाएं नहीं मिलेंगी। बिस्बाह ने यह फैसला अपनी बेटी की वजह से लिया है।
एशियन गेम्स से पहले टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी टीम
बता दें कि एशियन गेम्स में हिस्सा लेने से पहले पाकिस्तान की महिला टीम 1 से 14 सितंबर तक कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद पाकिस्तानी टीम चीन के लिए रवाना होगी। एशियन गेम्स में पाकिस्तानी महिला टीम 2010 और में 2014 में क्रिकेट में गोल्ड मेडल जीत चुकी है।