Ayesha Naseem retirement: पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर आयशा नसीम ने महज 18 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। जिस उम्र में खिलाड़ी क्रिकेट खेलना आमतौर पर शुरू करते हैं उस उम्र में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया जो अपने आप में बेहद चौंकाने वाली बात है। आयशा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व इंटरनेशनल स्तर पर सिर्फ तीन साल तक किया और फिर उन्होंने ऐसा फैसला किया। उन्होंने सिर्फ 15 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और तीन साल के बाद ही उन्होंने क्रिकेट से दूर होने का फैसला किया।
इस्लाम के अनुसार अपनी जिंदगी जीना चाहती हैं आयशा नसीम
आयशा नसीम का क्रिकेट करियर अभी परवार ही चढ़ रहा था, लेकिन उन्होंने अपने फैसले से इस पर विराट लगा दिया। उन्होंने गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को बताया कि वो अपनी आगे की जिंदगी इस्लाम के मुताबिक जीना चाहती हैं और इसकी वजह से ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है। आयशा का यह फैसला किसी बड़े सदमे से कम नहीं है क्योंकि वो इस वक्त अपने करियर के चरम पर थीं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 3 मार्च 2020 को थाई वूमेन टीम के खिलाफ खेला था और उन्होंने अपना आखिरी मैच अपनी टीम के लिए 15 फरवरी 2023 को आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ खेला।
आयशा नसीम दाहिनें साथ ही टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज थीं और उन्होंने पाकिस्तान महिला टीम के लिए 4 वनडे मुकाबले खेले थे। इन वनडे मुकाबलों में उन्होंने 8.25 की औसत से 33 रन बनाए थे जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 16 रन रहा था। वहीं उन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व 30 टी20 इंटरनेशनल मैचों में किया था और इन मैचों में उन्होंने 18.45 की औसत के साथ 369 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट इन मैचों में 128.12 का रहा और इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 45 रन था। भारतीय महिला टीम के खिलाफ उन्होंने 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे और उन्होंने इन मैचों में 62 रन बनाए थे।