जिम्बाब्वे ने तीन वनडे की सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया। रावलपिंडी में मंगलवार (3 नवंबर) को खेले गए मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 278 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम ने कप्तान बाबर आजम के शतक की मदद से 50 ओवर में 9 विकेट पर 278 रन ही बना सकी। स्कोर बराबर होने के बाद मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। सुपर ओवर में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 रन बनाए। इसके बाद जिम्बाब्वे ने 5 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

सुपर ओवर में जिम्बाब्वे की हीरो साबित हुए तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी। उन्होंने पहली ही गेंद पर इफ्तिखार अहमद को क्रेग इरविन के हाथों कैच कराया। अहमद एक भी रन नहीं बना सके। इसके बाद खुशदील शाह ने सिंगल लिया। फिर फखर जमान ने एक रन लिया। अगली गेंद पर मुजरबानी ने खुशदील को बोल्ड कर दिया। सुपर ओवर में 3 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ब्रेंडन टेलर और सिकंदर रजा क्रीज पर उतरे। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी के लिए शाहीन अफरीदी आए। टेलर ने एक रन बनाया और रजा ने चौका मारकर मैच जिम्बाब्वे के नाम कर दिया।