बाबर आजम (51) के शानदार अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने मंगलवार (4 अप्रैल) को खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने उसे निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रनों तक ही सीमित कर दिया। मेजबान पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को 16.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

आजम ने अपनी पारी में 40 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए। उन्हें 113 के कुल स्कोर पर चाडविक वाल्टन ने आउट किया। आउट होने से पहले उन्होंने फखर जमन (40) के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दी। फखर ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 17 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। फखर के रूप में पाकिस्तान का पहला विकेट छठे ओवर की दूसरी गेंद पर 62 के कुल स्कोर पर गिरा। इसके बाद आजम ने तलत हुसैन (नाबाद 31) के साथ मिलकर टीम को जीत की स्थिति में पहुंचाया। आजम के बाद मैदान पर आए आसिफ अली (नाबाद 25) ने हसन के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।

इसस पहले, वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे फ्लैचर ने 43 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। मार्लन सैमुएल्स ने 32 रन बनाए। दिनेश रामदीन ने नाबाद 42 रन बनाते हुए टीम को 150 के पार पहुंचाया। उन्होंने 18 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए।

Pakistan vs West Indies 3rd T20 Cricket Updates:

[matchcode-to-post id=”pkwi04032018185216″]

-पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को जीत के लिए 154 रन का टारगेट दिया है।

-16 ओवर तक वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। दिनेश रामदीन (2) और जेसन मोहम्मद (1) क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज-  99/5 (16)

-सैमुअल बद्री 31 रन के स्कोर पर शादाब खान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। वेस्टइंडीज के पास यहां से महज 7 ओवर शेष हैं। बल्लेबाजों को तेज खेल दिखाना होगा। वेस्टइंडीज- 81/2 (13)

वेस्टइंडीज 8.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 47 रन बना चुका है। आंद्रे फ्लेचर 21 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं, जबकि मार्लोन सैमुएल्स (24) उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं।

-वेस्टइंडीज ने 2.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 3 रन बना लिए हैं। चाड्विक वाल्टन बगैर खाता खोले ही मोहम्मद नवाज का शिकार बने। वहीं आंद्रे फ्लेचर (2) और मार्लोन सैमुएल्स फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं।

-वेस्टइंडीज की ओर से चाड्विक वाल्टन और आंद्रे फ्लेचर पहले बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। मैच का पहला ओवर मोहम्मद नवाज के हाथों में। इसमें कोई भी रन नहीं बना। वेस्टइंडीज- 0/0 (1)

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। पाकिस्तान पहले ही सीरीज पर अपना कब्जा जमा चुका है। ऐसे में वेस्टइंडीज के लिए ये सम्मान बचाने की लड़ाई होगी।

टीमें:

पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, बाबर आजम, हुसैन तलत, आसिफ अली, शोएब मलिक, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद अमीर, हसन अली, अहमद शहजाद, राहत अली, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी।

वेस्टइंडीज: जेसन मोहम्मद (कप्तान), दिनेश रामदीन, चाडविक वाल्टन, आंद्रे फ्लेचर, मार्लोन सैमुएल्स, रोवमैन पॉवेल, केमो पॉल, रायाद इमरत, केशर विलियम्स, ओडेन स्मिथ, सैमुएल बद्री, आंद्रे मैकार्थी, वीरासामी पेर्मौल।