पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट 25 जनवरी से मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। पाकिस्तान सीरीज में अभी 1-0 से आगे है। उसने 17 से 19 जनवरी के बीच इसी मैदान पर खेले गये पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया था।

Match Ended

West Indies in Pakistan, 2 Test Series, 2025

Pakistan 
154(47.0)& 133(44.0)

vs

West Indies  
163(41.1)& 244(66.1)

Match Ended ( Day 3 – 2nd Test )
West Indies beat Pakistan by 120 runs

अब पाकिस्तान की नजर दूसरा टेस्ट भी जीतकर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने पर होगी। हालांकि, इस सीरीज और टेस्ट में जीत का असर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर कोई असर नहीं पड़ेगा। घरेलू मैदान पर स्पिनर्स के लिए अनुकूल विकेटों पर लगातार तीसरी जीत के बावजूद पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 8वें और वेस्टइंडीज 9वें स्थान पर है। पिछले एक साल में दोनों टीमों का टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन रहा। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका पहले ही 11-15 जून को लॉर्ड्स में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।

PAK vs WI, 2nd Test Match: हेड टू हेड

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 55 टेस्ट मैच खेले गये हैं। इसमें से पाकिस्तान ने 22 में जीत हासिल की है, जबकि 18 में उसे हार झेलनी पड़ी है, 15 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू या तटस्थ मैदान पर आखिरी हार अक्टूबर 2016 में मिली थी। तब शारजाह में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। ओवरऑल वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान को आखिरी हार किंग्सटन में मिली थी। तब वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 109 रन से हराया था।

पाकिस्तान का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में उच्चतम स्कोर 657/8 (पारी घोषित) है, जो उसने जनवरी 1958 में ब्रिजटाउन में फॉलोऑन खेलते हुए बनाया था। नतीजन वह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

वेस्टइंडीज का पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में उच्चतम स्कोर 790/3 (पारी घोषित) है, जो उसने फरवरी 1958 में किंग्सटन में अपनी दूसरी पारी में बनाया था। वेस्टइंडीज ने वह टेस्ट मैच एक पारी और 174 रन से जीता था।

ये है पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: शान मसूद (सलामी बल्लेबाज), मोहम्मद हुरैरा (सलामी बल्लेबाज), बाबर आजम (नंबर 3), सऊद शकील (नंबर 4), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर, नंबर 5), कामरान गुलाम (नंबर 6), आगा सलमान (नंबर) 7), साजिद खान (ऑफ-स्पिनर), नोमान अली (बाएं हाथ के स्पिनर), अबरार अहमद (लेग-स्पिनर), खुर्रम शहजाद (तेज गेंदबाज)।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान और सलामी बल्लेबाज), मिकाइल लुईस (सलामी बल्लेबाज), केसी कार्टी (शीर्ष क्रम बल्लेबाज), एलिक अथानाजे (मध्यक्रम बल्लेबाज), केवम हॉज (मध्यक्रम बल्लेबाज), जोशुआ डिसिल्वा (विकेटकीपर-बल्लेबाज), जस्टिन ग्रीव्स (ऑलराउंडर), केविन सिंक्लेयर (गेंदबाजी ऑलराउंडर), जोमेल वारिकन (स्पिनर), जेडन सील्स (तेज गेंदबाज), केमार रोच (तेज गेंदबाज)।

PAK Vs WI 2nd Test Match, Multan Cricket Stadium Pitch Report In Hindi

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच भी मुल्तान में हुआ था। मुल्तान की पिच स्पिनर्स के लिए स्वर्गगाह साबित हुई थी। साजिद खान, नोमान अली और अबरार अहमद ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया था। पहले टेस्ट मैच में मुल्तान की पिच बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह रही थी। सऊद शकील और कुछ हद तक शान मसूद को छोड़कर, दोनों टीमों के किसी भी बल्लेबाज ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया था। खेल 2.5 दिन में समाप्त हो गया था।

पाकिस्तान पहले पटरा पिच करता था, लेकिन पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद से उसने बहुत ज्यादा टर्नर पिचें तैयार करना शुरू कर दिया है, जैसाकि हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में देखा था। उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट मैच में भी उसी तरह की पिच होगी। ऐसे में अगर खेल 3 दिन के अंदर खत्म हो जाए तो हैरान न होना चाहिए।

स्पिनर्स को पहले सेशन से ही मदद मिलेगी। साजिद खान और नोमान अली जैसे खिलाड़ियों को छोड़कर अन्य अपने होंठ चाटते दिखाई दे सकते हैं। बल्लेबाजों को अपने स्ट्रोक खेलने में मुश्किल होगी और केवल वे बल्लेबाज ही शानदार प्रदर्शन करेंगे जिनका स्पिनर्स के खिलाफ बेहतरीन फुटवर्क होगा। इस मैदान पर दोनों टीमें एक दूसरे का मुकाबला करने के लिए कई स्पिनर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

PAK vs WI, 2nd Test Match, Live Streaming Details In Hindi: Watch Here

  • पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा है?
    पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट की शृंखला का आखिरी मैच शनिवार, 25 जनवरी से बुधवार, 29 जनवरी, 2025 तक खेला जाएगा।
  • पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार किस समय शुरू होगा?
    पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार रोजाना सुबह 10:00 बजे शुरू होगा। पहले दिन टॉस भी होगा। टॉस का समय सुबह 09:30 बजे का है।
  • पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
    पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान स्थित मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है।
  • पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर किया जाएगा?
    पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच का भारत में किसी भी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा।
  • पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भारत में लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है?
    पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच की फैनकोड ऐप या वेबसाइट पर भारत में लाइम स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।

ये है पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का फुल स्क्वॉड

पाकिस्तान की पूरी टीम: शान मसूद (कप्तान), मोहम्मद हुरैरा, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, नोमान अली, साजिद खान, खुर्रम शहजाद, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, इमाम-उल-हक , रोहेल नजीर, काशिफ अली।

वेस्टइंडीज की पूरी टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुईस, केसी कार्टी, केवम हॉज, एलिक अथानाजे, जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच (विकेटकीपर), केविन सिंक्लेयर, गुडाकेश मोती, जोमेल वारिकन, जेडेन सील्स, जोशुआ डिसिल्वा, अमीर जांगू, एंडरसन फिलिप, केमार रोच।

पहले टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर साजिद खान ने नौ विकेट लेकर पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने कहा था, ‘जब तक हम 20 विकेट हासिल कर लेते हैं और अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं, तब तक हम खुश रहेंगे। हमें नहीं पता था कि इन परिस्थितियों में गेंद घूमेगी या नहीं, क्योंकि ठंड है… लेकिन हमारे स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया।’

हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने कहा, ‘बल्लेबाजों ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जितना उन्हें करना चाहिए था। हमें बस हिम्मत रखनी होगी… इस तरह की पिचों पर सकारात्मक रहना महत्वपूर्ण है। हमें अब भी अपने डिफेंस पर भरोसा करना चाहिए। अगर हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही तरह से एक साथ खेल पाते हैं, तो हम शीर्ष पर आ सकते हैं।’